अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए हकेवि प्रतिबद्ध

0
279
HKV Committed to International Day of Yoga
HKV Committed to International Day of Yoga

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियां निरंतर जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण का प्रक्रिया जारी है।

5 जून तक चलेगा प्रशिक्षण

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के प्रयासों से 1 जून से 5 जून तक शैक्षणिक व शिक्षणेतर कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के लिए योगा प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आवासीय परिसर स्थित उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि इस आयोजन में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम सांगवान, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई के संयोजक डॉ. दिनेश चहल व उनकी टीम का सहयोग निरंतर मिल रहा है।

योग प्रोटोकॉल का चल रहा प्रशिक्षण

डॉ. अजयपाल ने बताया कि योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रवि कुमार प्रशिक्षण कार्यक्रम में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी क्रम में विभाग के विद्यार्थी भी विभिन्न स्कूलों में जाकर योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाले इन विद्यार्थियों में कुमारी रागेश्वरी, लसानी यादव, अक्षय, अजय, नित्यानंद, सोमवीर, देवेंद्र, रोहित आदि के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE