Maharishi Dayanand University News डिजिटल शिक्षा को करार दिया गेम चेंजर

0
1031
Maharishi Dayanand University News

Maharishi Dayanand University News डिजिटल शिक्षा को करार दिया गेम चेंजर

संजीव कौशिक रोहतक:

Maharishi Dayanand University News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने केन्द्रीय बजट में डिजीटल शिक्षण को बढ़ावा देने के पहल और  डिजिटल विश्वविद्यालय स्थापित करने के निर्णय को सराहते हुए इसे उच्च शिक्षा क्षेत्र में- गेम-चेंजर पहल करार दिया है।

क्रांतिकारी पहल करार दिया

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस क्रांतिकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष आभार व्यक्त किया है।(Maharishi Dayanand University News) कुलपति ने कहा कि डिजीटल यूनिवर्सिटी की स्थापना से गुणवत्तापरक शिक्षा सर्वसुलभ होगी। उन्होंने कहा कि वर्चुअल प्रयोगशालाओं, डिजीटल शिक्षण सामग्री संकलन, विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से लाभदायक सिद्ध होगी।

डिजिटल यूनिवर्सिटी से बढ़ेगा जीआरआर

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जो कि पूर्व में कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी) के निदेशक भी रहे हैं, कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना से भारत में सकल नामांकन अनुपात (जीआईआर) बढ़ोतरी होगी। कुलपति ने कहा कि डिजिटल शिक्षण पद्धति शिक्षा क्षेत्र में समता, पहुंच और विस्तारण के लिए बेहतरीन बेहतरीन माध्यम बनेगी। कुलपति ने बताया कि एमडीयू में शिक्षण पद्धति को गुणवत्तापरक तथा सहज-सुलभ बनाने के लिए डिजीटल लर्निंग सेंटर की स्थापना की गई है, जो कि बेहतरीन कार्य कर रहा है।

कुलपति ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने हरियाणा (Maharishi Dayanand University News) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी आभार जताया कि मुख्यमंत्री उच्चतर शिक्षा में डिजीटल शिक्षण पद्धती को पूरा प्रोत्साहन देते हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भविष्योन्मुखी डिजीटल टीचिंग-लर्निंग प्रणाली का रोड मैप तैयार किया जा रहा है जो कि नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के लक्ष्यों को भी पूरा करेगी।

SHARE