प्रो. राजबीर सिंह ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में एडवेंट 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया: Maharishi Dayanand University

0
336
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

रोहतक:

Maharishi Dayanand University: भारत में साहसिक पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में आयोजित एडवेंट 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।

Read Also: मान और केजरीवाल हिमाचल में आज करेंगे रोड शो: Road Shows In Himachal

केक काटकर एडवेंट 2022 कार्यक्रम का किया उद्घाटन (Maharishi Dayanand University)

Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने केक काटकर छात्र कल्याण कार्यालय के सहयोग से आयोजित इस एडवेंट 2022 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत पर्यटन के लिहाज से संपूर्ण देश है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन के लिए भारत सदियों से जाना जाता रहा है।

रोजगार एवं सुनहरे कॅरियर के बढ़े अवसर (Maharishi Dayanand University)

Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

लेकिन आज इसके साथ-साथ साहसिक पर्यटन एवं ग्रामीण पर्यटन भी भारत में तेजी से उभर रहा है। हर साल लाखों सैलानी साहसिक एवं ग्रामीण पर्यटन के लिए भारत की सैर कर रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार एवं सुनहरे कॅरियर के अवसर बढ़े हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आईएचटीएम तथा छात्र कल्याण कार्यालय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

IHTM निदेशक डा. संदीप मलिक  (Maharishi Dayanand University)

डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार भी उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने प्रारंभ में स्वागत करते हुए एडवेंट 2022 में आयोजित की जाने वाली साहसिक गतिविधियों बारे जानकारी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार का आभार जताया। डा. अनूप कुमार ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।

लगभग 400 विद्यार्थियों ने निशुल्क लुत्फ उठाया (Maharishi Dayanand University)

Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

डा. संदीप मलिक ने बताया कि एडवेंट 2022 कार्यक्रम में- जिप लाईन, जोर्बिंग, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, रैपलिंग तथा वॉल क्लाइंबिंग आदि साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया। एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने इन साहसिक गतिविधियों का निशुल्क लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे (Maharishi Dayanand University)

इस अवसर पर प्रो. आशीष दहिया, डा. गोल्डी पुरी, डा. संजीव कुमार, डा. मनोज कुमार, डा. गुंजन मलिक, डा. ज्योति, डा. शिल्पी, डा. सुमेघ, डा. विवेक बाल्याण, गौरव त्यागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read Also: अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद मनीष तिवारी; हलका से जुड़े मुद्दों को उठाया: MP Manish Tewari

Read Also:134 ए को समाप्त करने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन :134A Form Abolished

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE