Maharashtra 511 Skill Centre: प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र को दी 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की सौगात

0
135
Maharashtra 511 Skill Centre
प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र को दी 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की सौगात

Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra 511 Skill Centre, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र को 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन केंद्रों का शुभारंभ किया। दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के नाम पर ये कौशल विकास केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में मीडिया और एंटरटेनमेंट के काम के लिए भी केंद्र स्थापित होंगे।

  • राज्य के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जाएंगे सेंटर
  • युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेंगे सेंटर

कई देशों में युवाओं के मुकाबले बुजुर्गों की संख्या ज्यादा

मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के गांवों में शुरू होने जा रहे केंद्र युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करेंगे। पीएम ने कहा, भारत आज केवल अपने ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी स्किल प्रोफेशनल को तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा, दुनिया में बहुत से देश ऐसे हैं, जहां बुजुर्गों की संख्या युवाओं के मुकाबले अधिक है और काम करने के लिए प्रशिक्षित युवा काफी मुश्किल से मिल रहे हैं।

महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में मिलेगी मदद

पीएम मोदी ने एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया के 16 देश करीब 40 लाख स्किल्ड युवाओं को अपने यहां नौकरी देना चाहते हैं। पीएमओ ने बताया कि इन केंद्रों की स्थापना से क्षेत्र को अधिक सक्षम और कुशल जनशक्ति विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी। महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा के अनुसार ये कौशल विकास केंद्र युवाओं को रोजगार के लिए गांवों से शहरों की ओर पलायन करने से रोकने में मदद करेंगे, भविष्य में ऐसे केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कंस्ट्रक्शन से जुड़े कौशल भी सिखाए जाएंगे

पीएम ने कहा, महाराष्ट्र के गांवों में जो नए कौशल विकास केंद्र खुलने जा रहे हैं, ये सभी युवाओं को दुनियाभर के अवसरों के लिए तैयार करेंगे। इन केंद्रों में आधुनिक तकनीक के जरिये कंस्ट्रक्शन व खेती से जुड़े कौशल सिखाए जाएंगे। हर सेंटर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

स्किल डेवलपमेंट में पूर्व की सरकारों ने नहीं दिखाई गंभीरता

पीएम ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि काफी समय तक सरकारों ने स्किल डेवलपमेंट की दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई, जिसका काफी बड़ा नुकसान हमारे युवाओं को उठाना पड़ा। इंडस्ट्री में स्किल्ड युवाओं की मांग होने के बावूजद, युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया था। मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने युवाओं में स्किल डेवलपमेंट की गंभीरता को समझा और इसके लिए मंत्रालय बनाया। स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से बजट तय किया गया और अनेक योजनाएं शुरू की गईं। आज भारत सरकार की कौशल योजनाओं से सबसे अधिक लाभ गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को ही हो रहा है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE