Mahapanchayat Will Be Held In Ambala : 5 सितंबर को होगी अंबाला में महापंचायत :बहादुर मेहला

0
112
Mahapanchayat Will Be Held In Ambala
Mahapanchayat Will Be Held In Ambala

Aaj Samaj (आज समाज),Mahapanchayat Will Be Held In Ambala ,करनाल,4 सितम्बर, इशिका ठाकुर :अंबाला में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए किसान को इंसाफ दिलाने के लिए किसान संगठनों ने पांच सितंबर को नई अनाजमंडी अंबाला में महापंचायत बुलाई है। किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार के जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने कहा कि बीती 22 अगस्त को किसान अंबाला में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग किया। इस घटना में युवा किसान रविंद्र सिंह की टांग कट गई और वह घायल हो गया। रविंद्र सिंह को न्याय दिलाने के लिए किसान संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए महापंचायत बुलाई है। करनाल से बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। सरकार से मांग की जाएगी कि किसान रविंद्र सिंह को दिव्यांग कोटे से पक्की सरकारी नौकरी दी जाए।

रविंद्र सिंह के इलाज का सारा खर्च और कृत्रिम टांग लगवाने का सम्पूर्ण खर्चा सरकार वहन करे। सभी नौजवानों और किसानों पर 20 अगस्त से जो पुलिस केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें रद्द किया जाए। भाकियू सर छोटूराम के कोर कमेटी सदस्य जगदीप ओलख ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे। खेों में रेतीली मिट्टी जमा होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। रेत उठाने से जो आय हो, वह पूरी किसानों को दी जाए। फिलहाल सरकार ने आय का 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देेने का निर्णय लिया हुआ है।

यह भी पढ़े  : Awareness Against Drugs : स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशे से दूर रहने की दी हिदायत

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE