Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District : महापंचायत में फिर से बढ़ाया गया प्रधान रतन शर्मा का कार्यकाल

0
242
Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District
Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District
Aaj Samaj (आज समाज),Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District, पानीपत :  राज नगर स्थित भगवान परशुराम धर्मशाला में जिला के ब्राह्मण समाज की महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बलवान शर्मा अहर ने की। महापंचायत मेंसमस्त ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा के कार्यकाल को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सभी वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार राम रमन शर्मा का 6 महीने का कार्यकाल शेष है उसे यह पूरा करने का मौका दिया जाना चाहिए। उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। वहीं इस पर निर्णय लेने के लिए 101 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसने निर्णय लिया की रतन शर्मा अपना कार्यकाल पूरा करे इस दौरान कमेटी हर गांव में जाकर सभा सदस्य बनायेगी तथा 6 महीने के बाद सदस्य वोट से प्रधान चुनेंगे। वहींमहापंचत में पहुंचे समाज के वरिष्ठ लोगों का पटका, फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत युवा जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया गया।

 

Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District
Mahapanchayat Of Brahmin Community Of the Panipat District

पगड़ी पहनार सम्मान किया

वहीं महापंचायत में पहुंचे राम रतन शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा देकर समाज की सेवा बिना पद के करने की बात कही। जबकि 101 सदस्यीय कमेटी ने उनका इस्तीफा नामंजूर करते अपना कार्य विधिवत रूप से 6 महीने तक करते रहने का निर्णय सुनाया तथा पगड़ी पहनार सम्मान किया। इस अवसर पर बलवान शर्मा अहर, जिला पार्षद नारायण शर्मा, राजेश कौशिक एडवोकेट, बलवान मांडी, पूर्व सरपंच रामकरण शर्मा, बलवान भारद्वाज, विनोद शर्मा, सरपंच राधेश्याम शर्मा, रामकुमार व सुनील शर्मा एडवोकेट, डी. के. शर्मा एडवोकेट, जयदेव शर्मा, विनोद नारायणा, अशोक शर्मा कुराड, राजेश छाजुपर, विनोद निजामपुर, सुखबीर बराना, जयभगवान खोतपुरा, दयानंद चंदौली, सोमदत्त भादड़, धनपत बडौली, शोभाराम गांजबड़, रामकुमार निजामपुर कृष्ण गढ़ी सिंकदरपुर, जयभगवान, सतीश नोहरा, ऋषि पलहेड़ी, अनिल, विक्रम ऊंटला, कृष्ण, राधेश्याम काबड़ी, राजा कुटानी, पप्पू राकसेड़ा, रणबीर खलीला, राम रतन सिवाह, हरिदास शास्त्री, धर्मबीर बांध, मुकेश त्यागी, बलराज कारद, मुलचंद बलाना, विष्णु ओसरी, मुकेश पुठर, रोहतास जोशी, परशराम छिछडाना, सतनाराण नैन व नवदीप नौल्था आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।