Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कब है व जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में

0
151
गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार
गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार

Aaj Samaj (आज समाज), Ganesh Chaturthi 2023, अंबाला :

वर्तमान समय में गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा मेला मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित किया जाता है। अगर आप गणेश चतुर्थी क्यों और कब मनाया जाता है ये जानना चाहते है तो पढ़े इस लेख को …

इस दिन मनाये गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार

इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्यौहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है। हर साल गणेश चतुर्थी के त्योहार के दिन पूरे भारतवर्ष में विभिन्न प्रकार के मेले का आयोजन किया जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार वैसे तो सभी हिंदू धर्म पालन करने वाले लोगों के लिए प्रमुख त्योहार है, मगर मुख्य रूप से यह त्योहार भारत के महाराष्ट्र राज्य में ज्यादा उत्साह से मनाया जाता है।

कब है शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान गणेश के जन्म के वक्त भाद्रपद का महीना शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी। इस वजह से भाद्रपद के महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। अगर हम भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की बात करें तो 30 अगस्त को भाद्रपद का महीना शुरू हो रहा है मगर 19 सितंबर को उदया तिथि 19 सितंबर, 2023 मंगलवार की सुबह 11.07 बजे से दोपहर 01.34 बजे तक है | इस वजह से पूजा अनुष्ठान की तैयारी 19 सितंबर को की जाएगी।

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। भगवान गणेश से जुड़ी विभिन्न प्रकार की कहानी और मान्यताएं हिंदू धर्म में काफी प्रचलित है। उनमें से एक मान्यता के अनुसार भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं से पहले की जाती है। गणेश चतुर्थी का त्योहार इसलिए भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

महाराष्ट्र राज्य की संस्कृति में भगवान गणेश का विशेष स्थान है। गणेश चतुर्थी पूरे भारत में हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोगों के द्वारा मनाया जाता है मगर मुख्य रूप से यह त्यौहार कुछ अलग ही उत्साह से महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 18 September 2023 : इस राशि के लोगों के रुके हुए कार्य होंगे पूरे, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE