Mahant Swami Dineshanand Ji Maharaj : श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक प्रथम ज्ञानोत्सव 6 अगस्त रविवार से

0
237
कथाव्यास महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज।
कथाव्यास महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज।

Aaj Samaj (आज समाज), Mahant Swami Dineshanand Ji Maharaj, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
श्री भगवानदेव गुरु सेवा समिति महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में स्थानीय दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हाल में आगामी 6 अगस्त रविवार से श्रीमद् भागवत कथा एवं साप्ताहिक प्रथम ज्ञानोत्सव प्रारंभ करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान आप पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव होंगे।

समिति के प्रधान मुकेश झूकिया एवं संरक्षक मनोहर लाल झूकिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के दौरान श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर योगाचार्य ब्रह्मलीन स्वामी श्री भगवानदेव जी परमहंस के कृपापात्र महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज अपनी अमृतवाणी से श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन करेंगे ।

समिति के प्रचार मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि आगामी 6 अगस्त रविवार से 12 अगस्त शनिवार तक आयोजित इस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का यह कार्यक्रम दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हाल में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा तथा 13 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे हवन पूजन से कथा का समापन समारोह मनाया जाएगा ।

समिति के उप प्रधान अक्खीराम सैनी ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को प्रातः 8 बजे श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व एक कलश यात्रा भी निकाली जाएगी जो स्थानीय अनाजमंडी के राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल (प्रिंस वेंकट हॉल) पहुंचेगी। आगामी 6 अगस्त से 13 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान श्री भगवान देव गुरू सेवा समिति के कैशियर सुभाष झूकिया, सह सचिव रमेश परतापुरिया, बालकिशन नांगलिया, रतनलाल पाल वाले, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी एडवोकेट, विकास दादरी गोल्डन वाले, रतनलाल राठी, सुरेंद्र दायमा, विनोद मिस्त्री, गोपीराम घड़ीवाले आदि भी विशेष तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

यह भी पढ़ें : Bhartiya Kisan Union : 7 अगस्त को किसानों के मुद्दों को लेकर सीएम सीटी की सडक़ों पर रोष स्वरूप उतरेगी भाकियू

यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE