Madhya Pradesh News: गुरुग्राम में जॉब कर रहे युवक का दो पत्नियों संग अनोखा करार, 3-3 दिन रहेगा साथ, संडे को मर्जी से करेगा चुनाव

0
174
Madhya Pradesh News
गुरुग्राम में जॉब कर रहे युवक का दो पत्नियों संग अनोखा करार, 3-3 दिन रहेगा साथ, संडे को मर्जी से करेगा चुनाव

आज समाज डिजिटल, बेंगलुरु, (Madhya Pradesh News): मध्य प्रदेश में 2 पत्नियों के बीच एक पति के बंटवारे की अनोखी कहानी सामने आई है। समझौते के तहत पति तीन दिन पहली पत्नी के साथ और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। रविवार को वह फ्री रहेगा। मामला ग्वालियर का है और पेशे से इंजीनियर पति हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है।

  • पहली पत्नी से एक बेटा, कोरोना में मायके छोड़ने के बाद पति नहीं लौटा घर
  • गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता है ग्वालियर का युवक

अदालत के बाहर हुई काउंसलिंग में हुआ समझौता

अदालत के बाहर हुई काउंसलिंग में पति और पत्नियों के बीच यह अनोखा करार हुआ। तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों संग दिन-रात गुजारने के बाद पति रविवार को आजाद रहेगा यानी संडे को वह अपनी मर्जी से किसी भी पत्नी के साथ रह सकता है।

पढ़िए कैसे कोरोना में बिछड़ा दंपति और युवक ने दूसरी महिला से की शादी

ग्वालियर निवासी 28 वर्षीय एक युवती की शादी शहर के ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुई थी। युवक गुरुग्राम में नौकरी करता है। शादी के बाद पति-पत्नी करीब दो साल तक एक-दूसरे के साथ गुरुग्राम में ही रहे और उनके यहां एक बेटा भी हुआ। इसके बाद मार्च 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया। वर्क फ्रॉम होम के चलते इंजीनियर ग्वालियर आया और कुछ दिन रहने के बाद ही गुरुग्राम लौट गया, लेकिन पत्नी व बच्चे को वह मायके में छोड़ गया। फिर हालात सामान्य होने पर भी वह पत्नी-बेटे को लेने नहीं आया।

लॉकडाउन में सहकर्मी संग बने संबंध, दूसरी पत्नी से एक लड़की भी

आखिर परेशान होकर ग्वालियर से उसकी पहली पत्नी गुरुग्राम पहुंच गई। इसके बाद तहकीकात करने पर पता चला कि लॉकडाउन के दौरान उसके पति के कंपनी में ही काम करने वाली महिला कर्मचारी से संबंध बन गए थे।. दोनों पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और फिर उन्होंने चुपचाप शादी भी रचा ली। उसकी दूसरी पत्नी ने एक लड़की को भी जन्म दे दिया।

ये भी पढ़ें :  Success Story Samosa Founder Nidhi Singh: गुरुग्राम की निधि सिंह समोसे बेचकर रोज कमाती है 12 लाख

 

SHARE