अग्नीपथ नीति के कारण पंजाब में रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

0
261
Strongly opposed to Agneepath policy
Strongly opposed to Agneepath policy

दिनेश मौदगिल,Ludhiana News : देश के कई राज्यों में अग्नीपथ नीति का जमकर विरोध हो रहा है और इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं । यह विरोध बिहार राज्य से शुरू हुआ, जिसके बाद यह यूपी और हरियाणा सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में भी फैल चुका है। इसको देखते हुए पंजाब में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में एडीजीपी रेलवे पंजाब एमएफ फारूकी ने पूछने पर बताया कि पंजाब के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सभी रेलवे स्टेशनों पर अधिकारी पूरी निगरानी रखे हुए हैं और स्पेशल चैकिंग की जा रही है। पंजाब के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है ।

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात, सीसीटीवी कैमरा से रखी जा रही है पैनी नज़र

वही लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ लगातार स्पेशल चेकिंग कर रही है। जीआरपी के डीएसपी बलराम राणा ने बताया कि कानून व्यवस्था के मध्य नजर रेलवे स्टेशनों पर स्पैशल फोर्स तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे कर्मचारियों को निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं । बलराम राणा ने बताया कि एंट्री गेट , एग्जिट गेट, प्लेटफार्म एरिया , माल गोदाम, वेटिंग रूम , कंटीन सहित रेलवे स्टेशन के हर एरिया में लगातार पुलिस गश्त कर रही है और पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे सीसी टीवी कैमरा के द्वारा भी पैनी नजर रखी जा रही है और स्टेशन पर सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं । उन्होंने बताया कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी के साथ लगातार तालमेल जारी है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के एरिया की चेकिंग के साथ-साथ रेलों के अंदर भी लगातार चेकिंग की जा रही है और हर आने जाने पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा : अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा

ये भी पढ़ें : आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE