भगवान विश्वकर्मा इस ब्रह्मांड के रचियता है – रामचंद्र जांगड़ा

0
241
Lord Vishwakarma Jayanti
Lord Vishwakarma Jayanti

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
भगवान विश्वकर्मा इस ब्रह्मांड के रचियता है। ब्रह्मा जी के कहने पर ही विश्वकर्मा जी ने दुनिया की रचना की, ये बाते नगरपालिका के पूर्व प्रधान रामचंद्र जांगड़ा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही।

भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में आने वाली सभी कठिनाईयां होती है दूर

उल्लेखनीय है की सिनेमा रोड़ पर विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर पूरे विधिविधान के साथ जांगिड़ समाज के पुरुष एवम महिलाओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अशोक जांगड़ा एवम् कमलेश जांगड़ा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की। पंडित हरी शंकर कौशिक ने पूजन विधि संपन्न करवाई। इस अवसर पर समाज के व्योवृद्ध बंशीधर ने कहा की भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यापार में आने वाली सभी कठिनाई दूर हो जाती है एवम मनुष्य का जीवन धन और संपदा से भर जाता है। स्मरण रहे की जांगड़ा समाज द्वारा प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी समाज के दर्जनों पुरुष एवम् महिलाओं ने विश्वकर्मा जयंती पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान समाज को राष्ट्र की उन्नति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

इस अवसर पर जांगिड छात्रावास के प्रधान राजेश, जगदीश प्रसाद, पुरुषोत्तम जांगड़ा, सुभाष कोथल, सांवल राम, लल्लू राम, ग्यारसी लाल देवास, वेद प्रकाश भगड़ाना, बालकिशन नंबरदार, पप्पू सिसोठ, रवि, अभिषेक, शिवम् जांगड़ा सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : किन्नरों की मनमानी राशि लेने से परेशान लोगों ने व्यापार मंडल में दी शिकायत

ये भी पढ़ें : लगभग 21 वर्षीय युवक के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने

ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE