Lok Sabha News: संसद में विपक्षियों के आचरण पर बिफरे ओम बिरला, दी चेतावनी

0
81
Lok Sabha News
Lok Sabha News: संसद में विपक्षियों के आचरण से बिफरे स्पीकर ओम बिरला, दी चेतावनी

Om Birla Angry On Opposition Behavior In Parliament, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और विपक्षी सांसद पहले दिन से लगातार हंगामा कर रहे हैं। आज भी लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), आॅपरेशन सिंदूर व अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया।

सांसदों ने आसन के पास पहुंचकर लहराई तख्तियां

इसी बीच विपक्षी पार्टियों के कुछ सांसद आसन (वेल) के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे, उन्होंने इस दौरान वेल के पास काले कपड़े लहराए जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि संसद में सड़क जैसा आचरण न करें। उन्होंने इस तरह का व्यवहार करने वाले सदस्यों को फटकार लगाई और चेताया कि संसद में तख्तियां लेकर आने वालों व काले कपड़े लहराने पर उन्हें निर्णायक कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और पहले दिन से विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पार्लियामेंट में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है।

मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी : बिरला

लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान ‘बिहार में रेल परियोजनाएं’ विषय पर चर्चा चल रही थी और इसी बीच विपक्षियों ने बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर आसन के पास आकर शोर शराबा शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने यह देखकर उन्हें कहा कि आपका व्यवहार सड़क जैसा है। जो सड़क पर होता है, आप संसद में कर रहे हैं और इस देश की जनता देख रही है। ओम बिरला ने कहा, मैं इस तरह का आचरण करने वाले राजनीतिक पार्टियों के सांसदों एक बार फिर चेता रहा हूं कि सदन के अंदर तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही पहले 12 बजे तक फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

संसद हमारे लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था

लोकसभा स्पीकर ने कहा, संसद हमारे लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था है और सांसदों से हमेशा मेरी यह उम्मीद रहती है कि संसद के भीतर उनकी कार्यपद्धति, व्यवहार, व आचरण मर्यादित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने आपको (सांसदों) अपनी आवाज व चुनौतियों को संसद में रखने के लिए यहां भेजा है, न कि कामकाज न होने देने के लिए नहीं भेजा है।

ये भी पढ़ें : Parliament Update: बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर संसद से बिहार तक घमासान, संसद 2 बजे तक स्थगित