Lok Sabha Elections 25th May : जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को 25 हजार रुपये का मिलेगा विशेष पुरस्कार : डी सी

0
17
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल डी सी प्रशांत पंवार।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए कैथल डी सी प्रशांत पंवार।

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha Elections 25th May,मनोज वर्मा, कैथल:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी।जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2500 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। डीसी प्रशांत पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

इसका उद्देश्य मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है

सेल्फी अपलोड करने के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://222.ष्द्गशद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/(http://222.shdgshddddhm4ddthdd.ddsh1.dbth/) पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। प्रात: 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व शीर्ष वाक्य दिया है। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

 

SHARE