Lockdown in many European countries including Britain due to Corona epidemic: कोरोना महामारी के कारण ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में लॉकडाउन

0
234

लंदन। कोरोना महामारी ने विश्व को हिलाकर रख दिया। बड़े-बड़े देश इस कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण आर्थिक रूप सेऔर देश के लोग शारीरिक रूप से परेशान हुए हैंऔर अभी भी इस स ंकट का खात्मा नहीं हो पाया है। इस महामारी से दूर होने के लिए इसके खतरे को कम करने के लिए ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है या लागू करने की तैयारी चल रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं होने पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। ब्रिटिश कैबिनेट कायार्लय मंत्री माइकल गोवे ने रविवार को कहा कि ब्रिटेन में लॉकडाउन गुरुवार से लगाया जा रहा है और यह दो दिसंबर तक के लिए लागू रहेगा। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 23,254 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 10,34,914 पर पहुंच गई है। इस दौरान 162 मरीजों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46,717 हो गई है।

SHARE