Live Program of Radio Gramodaya बच्चों को पीटा तो हो सकता है तीन साल का कारावास

0
445
Live Program of Radio Gramodaya

Live Program of Radio Gramodaya

प्रवीण वालिया, करनाल :
नाबालिग बच्चों से श्रम करवाना, उन्हें पीटना या किसी अन्य प्रकार से उत्पीडऩ करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत मामला दर्ज हो सकता है जिसमें तीन साल के कारावास का प्रावधान है। रेडियो ग्रामोदय के लाइव कार्यक्रम में हरियाणा ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान से चर्चा के दौरान करनाल की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश चानना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को उत्पीडऩ से बचाने के लिए हर जिले में बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया गया है। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष को प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की शक्तियां प्राप्त हैं।

Live Program of Radio Gramodaya

डॉ. चौहान ने कहा कि बच्चों के अधिकार क्या हैं और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए संविधान में क्या-क्या कानूनी प्रावधान किए गए हैं, इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए। बाल कल्याण समितियों के दायित्व क्या हैं और यह समितियां किस प्रकार कार्य करती हैं, इस सवाल पर उमेश चानना ने बताया कि बाल कल्याण समिति के सदस्य सरकार द्वारा नामित किए जाते हैं। इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को सदस्य बनाया जाता है जिन्होंने बाल अधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। सीडब्ल्यूसी का कार्य बच्चों का उत्पीडऩ रोकना है। समिति की ओर से एक चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किया गया है जिस पर फोन कर बच्चों के उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Live Program of Radio Gramodaya

उमेश चानना ने बताया कि शिकायत मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य 1 घंटे के भीतर मौके पर पहुंचते हैं और बच्चे को रेस्क्यू कर अपने संरक्षण में ले लेते हैं। फिर उस बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाता है जहां यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि बच्चे के साथ किस प्रकार का दुव्र्यवहार हुआ है और उसका क्या निराकरण होना चाहिए। डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों के अधिकारों का हनन होने से रोकने के लिए सीडब्ल्यूसी मुस्तैद है, लेकिन लोगों को उत्पीडऩ की श्रेणियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Live Program of Radio Gramodaya

इस पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उमेश चानना ने बताया कि बाल श्रम और यौन शोषण के अलावा पीटना भी उत्पीडऩ की श्रेणी में आता है चाहे ऐसा करने वाला परिवार का सदस्य ही क्यों न हो। उन्होंने बताया कि दुनिया भर के 192 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि किसी भी देश का कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार से उत्पीडऩ का शिकार न हो। संधि पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर लगाना बंधुआ मजदूरी की श्रेणी में आता है जो कानूनन अपराध है। 14 से 18 वर्ष के बच्चे काम तो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ उन्हीं कार्यों में लगाया जा सकता है जहां उनकी जान पर कोई खतरा ना हो।
इस अवसर पर ग्रंथ अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि रेडियो ग्रामोदय बाल अधिकारों, उनके संरक्षण और उन्हें उत्पीडऩ से बचाने के उपायों पर कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करता रहेगा। संस्कृत पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की संवाहिका भी है।

Live Program of Radio Gramodaya

Also Read : Russia Attacks Ukraine Day 8 जर्मनी ने मदद को बढ़ाए हाथ, यूक्रेन को देगा 2,700 मिसाइलें

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE