Punjab news Today : लैंड पूलिंग नीति बदलेगी किसानों का जीवन : मुंडियां

0
175
Punjab news Today : लैंड पूलिंग नीति बदलेगी किसानों का जीवन : मुंडियां
Punjab news Today : लैंड पूलिंग नीति बदलेगी किसानों का जीवन : मुंडियां

कहा, किसानों को प्लाट मिलने तक सालाना मिलेंगे एक लाख रुपए

Punjab news Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में लागू होने जा रही लैंड पूलिंग स्कीम के बारे संबंधित गांवों के निवासियों की फीडबैक लेने और उनके अंदेशों के हल के लिए आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा स्थानीय सेक्टर 35 स्थित म्युनिसिपल भवन में इस स्कीम के अंतर्गत आने वाले 164 गांवों के निवासियों के साथ विचार किया गया। मुंडियां ने प्रेस कान्फ्रÞेंस के दौरान गांव वासियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान हुई बातचीत के विवरण देते हुऐ बताया कि लोगों द्वारा किये सवालों के मौके पर ही जवाब दिए गए जिससे गांव वासी पूरी तरह संतुष्ट हुए।

इस तरह काम करेगी लैंड पूलिंग नीति

उन्होंने लोगों के सवालों के हवाले से नीति की विशेषताएं बताते हुए कहा कि जिस दिन एलओआई हो जाएगी, उसी दिन से किसान को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मिलेगा और किसान अपनी जमीन पर खेती भी करता रहेगा। जमीन मालिक के द्वारा आवेदन देने के 21 दिनों के अंदर एलओआई पर 50 हजार रुपए नगद मिलेगा। जिस दिन सरकार द्वारा कब्जा लिया जाएगा, उसी दिन से एक लाख रुपए प्रति एकड़ ठेका मिलना शुरू हो जाएगा और यदि सरकार द्वारा दो या तीन साल लगते हैं तो हर साल ठेके में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाएगी। मुंडियां ने कहा कि मीटिंग में लोगों के अंदेशों का हल हुआ और लोगों द्वारा इस स्कीम की हिमायत की गई। उन्होंने अन्य गांवों के निवासियों को भी विरोधी पक्ष के भ्रामक प्रचार से सचेत रहने की अपील की।

संबंधित गांवों के किसानों से की जा रही बैठकें

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी सरकार द्वारा संबंधित गांवों के किसानों के साथ मीटिंगें की जाएंगी। स्कीम के अंतर्गत किसानों को रिहायशी और कमर्शियल प्लाट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गैर कानूनी कॉलोनियों को उत्साहित किया गया जिससे शहरों का गैर योजनाबद्ध विकास हुआ वहां कालोनी निवासी बुनियादी सहूलतों से वंचित रहे। नई स्कीम से योजनाबद्ध कॉलोनियों में कमर्शियल जायदाद किसानों के लिए आमदन का स्थाई स्रोत बनेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान : सीएम