Land Filled with Rain Water: बरसाती पानी से भूमि लबालब, रबी फसलों के लिए पंजीकरण कहां से होये

0
863
Land Filled with Rain Water

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

Land Filled with Rain Water: सरकार द्वारा रबी फसलों के लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्योरो पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि दे रखी है लेकिन जिला के किसानों ने इस दिशा में अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है और मात्र करीब 34 फीसदी किसान ही इसका पंजीकरण करा चुके हैं।

Read Also 3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog: एनएच-9 पर कोहरे के कारण टकराए 3 वाहन

जिले में 5000 एकड़ में जमा बारिश का पानी Land Filled with Rain Water

हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि जिला की करीब 5000 एकड भूमि में खडा बारिश का पानी ना निकलने व रबी फसलों की बिजाई न हो पाने से किसान असमंजस की स्थिति में हैं। जिला लोक परिवाद की मासिक बैठक में आज सरकारिता मंत्री डा0 बनवारीलाल के समक्ष भी खबरनवीसों द्वारा यह मुददा उठाने पर कहा गया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बातचीत कर इस समस्या का समाधान करेंगे।

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

रबी फसलों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर Land Filled with Rain Water

जिला कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य हरकेश उजीना, रामबीर, सुभाष, गजेन्द्र, टीकम, आसू, दलशेर, जुनेद, सुनील कुमार आदि ने बताया कि सरकार ने रबी फसलों का पंजीकरण के लिए 31 दिसंबर की तिथि दे रखी हैं और कृषि विभाग द्वारा गेंहू की फसल भी 31 दिसंबर तक बौने की सलाह दी गई है, लेकिन अभी भी उनके खेतों पर बारिश का पानी भरा रहने से बिजाई का काम काम नहीं हो सका हैं ऐसे में फसल पंजीकरण के दौरान भी उनको काफी दिक्कत आ रही है।

Read Also : Akhil Bhartiya Hindu Suraksha Samiti: पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश: सुरेंद्र

उन्होंने बताया कि आज कष्ट निवारण समिति की मिटिंग में अध्यक्षता कर रहे डा0 बनवारीलाल के समक्ष भी यह मुददा एक खबरनवीस ने उठाने पर मंत्री ने इस बाबत मुख्यमंत्री से बात कर ही समस्या का समाधान कराने की बात कही।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

पंजीकरण करवाने में किसानों को आ रही दिक्कत Land Filled with Rain Water

इस बारे में कृषि विभाग के उप मण्डल अभियंता भगवान दास गौतम ने शनिवार सांय माना कि जिला की करीब 5000 एकड भूमि में खडे पानी की वजह से बिजाई नहीं हो सकी हैं और साथ ही कहा कि ऐसे में संबंधित किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने में दिक्कत सामने आ रही है।

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook
SHARE