Ladli Pension Scheme : विश्व बालिका दिवस पर डीसी ने दी नागरिकों को बधाई

0
101
उपायुक्त मोनिका गुप्ता 
उपायुक्त मोनिका गुप्ता 
  • लड़कियां पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में गाड़ रही झंडा : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • लाडली पेंशन योजना के तहत अब लाभार्थी को मिल रहे 2750 रुपए प्रति माह
  • आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत बच्ची के जन्म पर 21 हजार रुपए एलआईसी में सरकार कराती है जमा

Aaj Samaj (आज समाज), Ladli Pension Scheme, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने नागरिकों को विश्व बालिका दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दें। उन्होंने कहा कि अगर बेटा अंश है, तो बेटी वंश है। अगर बेटा आन है, तो बेटी शान है। हमें इन दोनों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देने के लिए हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाएं चला रखी हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि हर बेटी को पढ़ने लिखने व आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। साथ ही सरकार लगातार नागरिकों को लिंगानुपात के प्रति सेंसिटिव भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाडली पेंशन योजना के तहत अब लाभार्थी को 2750 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। इसी प्रकार आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत बच्ची के जन्म पर 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाती है। यह राशि सरकार की तरफ से एलआईसी में जमा कराई जाती है।

उपायुक्त ने कहा कि बेटियों को पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान ना आए इसके लिए हरियाणा सरकार ने स्नातक तक सभी कॉलेजों में लड़कियों की फीस माफ की हुई है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिए लड़कियों को फ्री यातायात सुविधा भी दी जाती है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे लड़का व लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। दोनों को समान अवसर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि लड़कियां आज पढ़ाई से लेकर खेल तक हर क्षेत्र में झंडा गाड़ रही है। यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लिंगानुपात को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों नारनौल के सभागार भवन में 50 सबसे खराब लिंगानुपात वाले जनप्रतिनिधियों का एक सम्मेलन बुलाया गया था। भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य मकसद यही है कि आम नागरिक इस मुद्दे को गंभीरता से सोचें तथा सरकार के साथ-साथ समाज भी बेटियों को आगे बढ़ने का अधिक से अधिक अवसर दे। साथ ही उनकी सफलता पर उन्हें प्रोत्साहित भी करें।

यह भी पढ़े  : Asha workers’ strike: सरकारी स्वास्थ्य ढांचा नाकाफी व नकारा – सुरेंद्र कौर

यह भी पढ़े  : Road Accident : बंगा में अनियंत्रण बस के चलते हुए सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत तथा 6 लोग जख्मी

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE