कृष्णा क्लब दशहरा कमेटी द्वारा हनुमान सभाओं को दिया सम्मान

0
310
Krishna Club Dussehra Committee
Krishna Club Dussehra Committee

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
श्री कृष्णा क्लब दशहरा कमेटी द्वारा दशहरा पर्व के आयोजन को लेकर क्लब आज शहर की विभिन्न हनुमान सभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शहर की करीब 70 हनुमान सभाओं ने भाग लिया तथा हनुमान सभाओं की कठिन तपस्या व धर्म आधारित आचरण को देखते हुए सभाओं की भरी भूरी प्रशंसा की गई। ज्ञातव्य है कि दशहरा उत्सव पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 5 अक्टूबर को कटारिया लैंड हुडा सेक्टर 12 में आयोजित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्लब के द्वारा सभी हनुमान सभाओं को दशहरा आयोजन में भाग लेने के लिए विधिवत निमंत्रण दिया गया।

सांसद संजय भाटिया रहे उपस्थित

क्लब प्रबंधक पुनीत बत्रा ने बताया कि हनुमान सभाओं का करनाल लोकसभा के सांसद सांसद संजय भाटिया के हाथों पटके व फूल माला डलवा कर सम्मान करवाया गया। सांसद श्री संजय भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहाँ की पानीपत के हनुमान स्वरूप अपनी तपस्या के बल पर पूरे विश्व मे अपनी छाप छोड़े हुए है तथा हनुमान स्वरूपों के कारण ही आज पानीपत का दशहरा पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है। उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि मैं सभाओं में राम का स्वरूप धारण करता था। तथा उस समय मेरी माँ मुझे राम के रूप में ही देखती थी। इसी तरह हनुमान स्वरूप धारण किये हुए सब पूरी तरह से हनुमान ही है। क्लब के सदस्य महेश नारंग ने बताया कि करीब 110 हनुमान सभाओं की रावण दहन के समय उपस्थित रहने की सहमति क्लब को प्राप्त हो चुकी है। ये सभाएं अपने दल बल व हनुमान स्वरूपों के साथ मेले की साक्षी बनेगी व जयघोष करेगी। इस मेले का सब से सुंदर आकर्षण हनुमान स्वरूपों की ललकार को ही माना जाता है।

प्रतिनिधियों के लिए भोज का आयोजन

प्रेस सचिव अजय सिंगला ने विभिन्न हनुमान सभाएं भांति भांति की आकर्षक झांकियों के साथ इस आयोजन में हिस्सा लेगी। आज का आयोजन इन सभाओं की धार्मिक व सामाजिक भावनाओ को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। क्लब की और से सभाओं के प्रतिनिधियों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था। श्री राम सेवक हनुमान सभा, संकट मोचन हनुमान सभा, अंजनी पुत्र बल भगत हनुमान सभा, राम भक्त बजरंग बली हनुमान सभा, शिव मंदिर नायक सेवा समिति, राम भक्त हनुमान सभा, हनुमंत सेवा संघ, पंचमुखी बाल भगत हनुमान सभा, इंदु बजरंगी हनुमान सभा, ओमकार सेवा समिति, शिव मंदिर नाव युवक बाल दुर्गा समिति, व अन्य सभाओं को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजेश वर्मा, राजेश सिंगला, कमल दुआ, नवनीत जैन, सुरेश गुप्ता, विजय शर्मा, सचिन गर्ग, विनीत गर्ग, राकेश मूंदड़ा, विपिन सिंगला, सतीश सिंगला, सतीश ढींगरा, पुलकित सिंगला, बाल किशन सिंगला, रामपाल सिंगला, विकास जैन, अंकुर बंसल, हिमांशु शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : एप डाउनलोड करा शिक्षिका से हड़पे साढ़े 97 हजार रुपये, केस दर्ज

ये भी पढ़ें : एटीएम मशीनों के साथ छेडछाड कर लाखों रुपये चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

 Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE