सकारात्मक ऊर्जा के साथ अधिकारों का भी ज्ञान जरूरी: परुथी

0
294
पीसीसी एकेडमी में कार्यक्रम आयोजन
पीसीसी एकेडमी में कार्यक्रम आयोजन
अनुरेखा लांबरा, पानीपत:

पीसीसी एकेडमी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य राजनीति विषय पर था। सभी बच्चों ने राजनीति के महत्व को भाषण के माध्यम से अलग-अलग ढंग से बताने की कोशिश की। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा कि बच्चे ही आने वाले देश का भविष्य हैं।

बच्चों को होना चाहिए बोलने का ज्ञान

बच्चों को मंच पर खड़े होकर बोलने का ज्ञान भी होना चाहिए। अच्छे नेता की पहचान उसके शब्दों से होती है। उसके कार्यों से होती है। राजीव के अनुसार अच्छे विचार अच्छे बोल वाले आदमी हैं। राजनीति में आगे निकलते हैं। इस मौके पर बच्चों ने भारत देश में हो रहे बदलाव के विषयों पर विचार प्रकट करें। राजीव के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा के साथ मानव अधिकार का भी ज्ञान होना आवश्यक है। इसलिए हर शनिवार पीसीसी एकेडमी में सभी बच्चों को मानव अधिकार का ज्ञान भी दिया जाता है। जीवन जीने की कला भी बताई जाती है। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा कि पीसीसी एकमात्र ऐसा संस्थान है। जहां पर अंग्रेजी बोलना सिखाने के साथ-साथ इंसान को इस काबिल बना दिया जाता है। वह जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना डटकर कर सके। इस मौके पर प्रथम स्थान पर साहिल एवं ईशानी रही द्वितीय स्थान पर वंश अग्रवाल एवं यश रहे एवं तृतीय स्थान पर खुशी शर्मा एवं गुंजन रही।

ये भी पढ़ें : भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : निगम की टीमों ने कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें : डेंगू ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं, डेंगू के 7 पॉजिटिव मामले

ये भी पढ़ें : कुपोषण मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह अभियान को बनाएं जन आंदोलन

ये भी पढ़ें : पुलिस अधीक्षक ने दिया आमजन के लिए संदेश

SHARE