Kits for protection not paying duty imposed in isolation ward: आइसोलेशन वार्ड में लगाया ड्यूटी नहीं दे रहे हैं सुरक्षा के लिए किट

0
251

जनपद बांदा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें बांदा में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों के द्वारा लगभग 36 घंटे से लगातार अनशन किया जा रहा था और संविदा कर्मियों की मांग थी कि इस समय कोरोमा संक्रमण को देखते हुए हम लोगों की ड्यूटी आइसोलेशन वार्ड पर लगाई जाती है हमने कालेज प्रशासन से किट की मांग की तो उन्होंने कहा कि अगर ड्यूटी करना है तो ऐसे ही करो वरना निकाल कर बाहर कर दिया गया जाएगा.. और तो और गौरतलब है कि 36 घंटे के अनशन के उपरांत आज मेडिकल कालेज प्रशासन के द्वारा संबंधित आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त करने की धमकी भी दे डाली गई। जिसको लेकर के संविदा कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पिछले कई माह से आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों के द्वारा अपने वेतन की कटौती की शिकायत को लेकर के पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया था। लेकिन वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण आइसोलेशन वार्ड पर तैनात कर्मियों के द्वारा किट की मांग जिला मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की गई थी। जिस मांग को कालेज प्रशासन के द्वारा ठुकरा दिया गया था, इसी मांग को लेकर और वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों के द्वारा धरना प्रारंभ किया गया था जहा 36 घंटे से अनवरत लगातार धरना जारी रहा और फिर अस्मा कानून की धमकी देकर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों को आज मेडिकल कालेज प्रशासन के द्वारा कड़े निर्देशों में कहा गया कि अनशन समाप्त करो वरना आपकी संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

SHARE