Kisan Andolan Fourth Day: केंद्र से तीसरे दौर की बैठक में किसान नेताओं ने बल प्रयोग पर जताई कड़ी आपत्ति

0
110
Kisan Andolan Fourth Day
चंडीगढ़ में गुरुवार को आयोजित बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री और किसान नेता।

Aaj Samaj (आज समाज), Kisan Andolan Fourth Day, चंडीगढ़: चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच गुरुवार रात को हुई तीसरे दौर की बैठक रात करीब 1:30 बजे तक चली। बातचीत शुरू होते ही किसानों ने हरियाणा सरकार और पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई। इस पर केंद्रीय मंत्री उन्हें समझाते नजर आए। इसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों पर चर्चा शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री लखीमपुर खीरी कांड समेत अन्य मांगों पर किसानों के साथ सहमत दिखे, लेकिन एमएसपी की कानूनी गारंटी पर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया।

4 दिन से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान

बता दें कि किसान फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून और कर्जमाफी समेत 12 मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने पर अड़े हैं और वे बीते मंगलवार से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डटे हैं। किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण अब तनाव की स्थिति बनी है। शंभू के अलावा दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर भी किसानों ने अब भी दिल्ली कूच के लिए मोर्चा संभाले रखा है। हालांकि अब केंद्र सरकार के साथ रविवार को बैठक रखी गई है और इसके चलते किसानों ने तब तक दिल्ली कूच का फैसला टाल दिया है।

पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक भी किसानों के साथ

किसान संगठनों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक भी आ गए हैं। कारोबारी भी समर्थन में हैं और इसी के चलते उन्होंने पंजाब में कई जगह बाजार बंद रखे हैं। वहीं, पनबस, रोडवेज और पीआरटीसी ने भी बंद का समर्थन किया है। भारत बंद के दौरान केवल स्वास्थ्य सेवाएं जैसे एंबुलेंस या मेडिकल इमरजेंसी, परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों, दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे लोगों और शादी समागम में शामिल होने वालों को ही छूट दी जाएगी।

शंभू बॉर्डर पर गुरदासपुर के किसान की मौत

शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन करने गए गुरदासपुर के चाचोकी गांव निवासी सरदार ज्ञान सिंह (63) की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। किसान नेताओं के अनुसार, दो दिन पहले आंसू गैस के गोले से उन्हें दिक्कत हो गई थी। उन्होंने बताया कि तब तो सरदार ज्ञान सिंह ठीक हो गए थे लेकिन गुरुवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE