नई दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी विधायक आर रोशन बेग को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें एसआईटी को विशेष जांच टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह बेंगलुरु एयरपोर्टसे कहीं जा रहे थे। विधायक को सोमवार को एसआईटी टीम के सामने पेश होना था उन्होंने काम का बहाना बनाया और आईएमए ज्वेल्स पोंजी स्कीम की छानबीन कर रही एसआईटी टीम के सामने पेश नहीं हुए। एसआईटी ने कहा है कि विधायक 25 जुलाई को उपस्थित होना चाहते थे लेकिन एसआईटी ने उन्हें 19 जुलाई को बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बता दें रोशन बेग उस समय विवाद में आए जब कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने आरोप लगाया कि बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन वापस नहीं लौटाए । विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद और मनगढंत बताया था। कनर् ाटक की जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार में जिन 16 विधायकों ने इस्तीफा सौंपा है उनमें रोशन बेग शामिल हैं।
Karnataka: Congress rebel MLA Roshan Baig arrested from airport, action of SIT in Bangalore: कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग एयरपोर्ट से गिरफ्तार, बेंगलुरु में एसआईटीम की कार्रवाई
RELATED ARTICLES