करनाल: शहर को ओर अधिक साफ रखने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक : निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार 

0
253
Swachhta Pledge administered to employees
प्रवीण वालिया,करनाल: 
 निगम का हर रविवार अब स्वच्छता रविवार होगा, यानि स्वच्छता को लेकर कोई न कोई गतिविधि रहेगी, ताकि शहर साफ-सुथरा रहे। निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में 8 अगस्त को, स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार से इसकी शुरूआत हो गई है। निगम की मोटीवेटर टीम के ट्रीगर मास्टर गुरदेव ने जोन 2 में करीब 200 कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। हालांकि शपथ का कार्यक्रम जोन की अलग-अलग जगहों पर किया गया। इस बारे ट्रीगर मास्टर ने बताया कि कर्मचारियों ने शपथ लेते कहा कि वे स्वयं और दूसरों को भी स्वच्छता केप्रति सजग करेंगे, न गंदगी फैलाएंगे और न ही खुले में फैलाने देंगे। इसकी शुरूआत स्वयं से, परिवार व मोहल्ले से तथा कार्य स्थल से करेंगे।
शपथ लेने वालों ने यह भी कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ वे गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे। स्वच्छता की तरफ बढाए गए कदमो से भारत को ओर अधिक स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अब हर रविवार को स्वच्छता को लेकर नगर निगम की ओर से अलग-अलग विषय पर गतिविधियां की जाएगी। इनमें घरेलू हानिकारक कचरे से आजादी, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक, खूले में गंदगी फैलाना व थूकने से आजादी के अतिरिक्त पौधारोपण और स्वच्छता मुहिम के तहत रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के साथ बैठकें, सैमीनार और वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी।
SHARE