करनाल: मेरा मिशन स्वस्थ भारत में लिया भाग, विजेता सम्मानित

0
468
international yoga day
international yoga day

प्रवीण वालिया: मेरा मिशन स्वस्थ भारत के अंतर्गत आज चैलेंज प्रतियोगिता के संदर्भ में अवार्ड समारोह का आयोजन सेक्टर 12 फव्वारा पार्क के योगा शेड में किया गया। जिसमें श्री राम कुमार कश्यप, विधायक इंद्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथियों में संजय बठला, विशेष प्रतिनिधि मुख्यमंत्री हरियाणा उपस्थित रहे। मिशन के संचालक दिनेश गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आसन चैलेंज प्रतियोगिता में शहर के लोगों के अतिरिक्त दूसरे शहरों से और आनलाइन रहकर भी लोगों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वरिष्ठ और बालक वर्ग में विजेताओं के नाम घोषित किए गए। चैलेंज प्रतिभागियों में सभी योग साधकों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 22 जून से 4 जुलाई तक 14 दिन से योग एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था और इसके समापन दिवस पर अवार्ड समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह में विधायक राम कुमार कश्यप ने मिशन की टीम द्वारा योग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार होता है।संजय बटला ने दिनेश गुलाटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की। प्रात:काल योग कक्षा की शुरूआत योग शिक्षिका नीलम और निधि गुप्ता ने सूक्ष्म योगिक क्रियाएं करवाकर की। तत्पश्चात योग शिक्षक दिनेश गुलाटी और नवीन संदूजा ने आसन और सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग साधकों को करवाया।

विजेताओं को पुरस्कृत करने के पश्चात दिनेश गुलाटी में आयुष विभाग के प्रतिनिधियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया श्री राम कुमार कश्यप, श्री संजय बटला, अमित पुंज को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया और ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेताओं में वरिष्ठ वर्ग में निधि गुप्ता, देवेश भाटिया, एनेफ खोखर, रश्मि जिंदल, किरण सिसोदिया, नीलम बठला, ध्रुव ज्योति बास्का,शिवानी कंबोज, नीरज गुप्ता, मीतू तनेजा विभिन्न आसनों में विजेता रहे। बालक वर्ग में नियति गुप्ता, अक्षिता, सानिया, शिवम, केरीन ,जैकलीन, ख्वाहिश, रीवा कुमारी, निधि शर्मा, वमन जुनेजा, हितांशी, शौर्य वत्स विजेता थे। विभिन्न कक्षाओं के काफी योग साधकों और आनलाइन योग कक्षा में उपस्थित कई लोगों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की जिन्हें सभी को प्रमाण पत्र दिए गए। दिनेश गुलाटी ने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि योग का प्रचार जन- जन तक किया जा सके। हर व्यक्ति चाहे किसी भी उम्र का हो उसे योग से जोड़ सकें, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। आज के सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथियों के द्वारा डॉ अमित पुंज, डॉ धर्मवीर डॉक्टर संजीव, डॉ. नितिन रोहिल्ला, डॉक्टर प्रिंसी, डॉक्टर अमनदीप, डॉक्टर नीलम, डॉ. मीनाक्षी, डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर राजरानी, डॉक्टर दीपिका फार्मासिस्ट राजरानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

SHARE