राकेश टिकैत बोले- सरकार कर रही वादाखिलाफी, आंदोलन फिर

0
305
Karnal News The Government is Breaking its Promise
Karnal News The Government is Breaking its Promise

इशिका ठाकुर/प्रवीण वालिया: Karnal News: नजदीकी गांव सौंकड़ा में एक दिवसीय अधिवेशन में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने वादाखिलाफी की है। इसलिए दोबारा दिल्ली में व्यापक स्तर पर किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है। इसकी पूरी रणनीति हरिद्वार में होने वाले किसान सम्मेलन में तय की जाएगी। सम्मेलन अगले माह आयोजित किया जाएगा। इसमें तय होगा कि दोबारा किसान आंदोलन कब से शुरू किया जाए।

आम आदमी पार्टी पर भी आरोप

पंजाब में किसानों के बोनस को लेकर चल रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले जो किसानों से वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं कर रही है। किसानों के मुताबिक उन्होंने गेहूं की फसल पर प्रतिक्विंटल 500 रुपये का बोनस मांगा था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सहमति भी जताई थी लेकिन इसको लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

नहीं लगने चाहिए बिजली के प्रीपेड मीटर

एक किसान ने कहा-हमारी मांग है कि बासमती, मूंग की एमएसपी का नोटिफिकेशन जारी किया जाए। इसके अलावा बिजली के प्रीपेड मीटर नहीं लगने चाहिए। भाकियू हमेशा किसानों के साथ हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी। वहीं उन्होंने यूनियन में फूट पड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि इससे कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है। संगठन पहले भी मजबूत था, है और हमेशा रहेगा।

SHARE