Karnal News : भारतवासियों को अपनी राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा एवं मातृभाषाओं पर गर्व होना चाहिए- डॉ धीर सिंह, निदेशक एनडीआरआई

0
158
करनाल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं समीक्षा बैठक
करनाल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं समीक्षा बैठक

Aaj Samaj (आज समाज),  Karnal News, करनाल,9 जून, इशिका ठाकुर

करनाल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं समीक्षा बैठक का आयोजन भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्‍थान में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. धीर सिंह की।

बैठक में कार्यसूची के मुद्दों एवं सुझावों पर लिए महत्वपूर्ण निर्णय

इस बैठक में भारत सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, अनुसंधान संस्थानों, निगमों एवं राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधानों, राजभाषा अधिकारियों एवं नामित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में 1 अक्‍तूबर, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक की छमाही के दौरान नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार, प्रसार एवं कार्यान्वयन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा अगली छमाही के दौरान की जाने वाली कार्य-योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कार्यसूची के मुद्दों एवं सुझावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

भारतवासियों को भी अपनी राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा एवं मातृभाषाओं पर गर्व होना चाहिए

इस अवसर पर डा. धीर सिंह ने हिंदी के प्रसार पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी ही भाषा में अधिक से अधिक सोचने एवं कार्य करने की आवश्‍यकता है। इस संदर्भ में उन्‍होंने बताया कि जब वे यूरोप गए थे तो जर्मनी, फ्रांस आदि देशों में उन्‍होंने जो सूचना पट्ट देखे थे वो सभी वहां की प्रांतीय भाषाओं में थे। उसी प्रकार भारतवासियों को भी अपनी राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा एवं मातृभाषाओं पर गर्व होना चाहिए। उन्‍होंने आगे बताया कि मातृभाषा या स्‍वभाषा में काम करने में कम दबाव की स्थिति उत्‍पन्‍न होती है। डा. धीर सिंह ने नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति के सभी सदस्‍य कार्यालयों के उपस्थित प्रशासनिक प्रधानों को बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्‍यवाद दिया।

मुख्‍य अतिथि, कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (कार्यान्‍वयन), क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय, राजभाषा विभाग, नई दिल्‍ली ने इस अवसर पर अपने संबोधन में समीक्षा के क्रम में हिंदी के नियमों एवं विनियमों की ओर उपस्थित पदाधिकारियों का ध्‍यान आकर्षित किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने कंठ, कलम और कंप्‍यूटर के प्रयोग से हिन्‍दी को आगे बढ़ाने पर बल दिया। राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में भारत भर में किए जा रहे कार्यों की ओर भी सभी का ध्‍यान आकृष्‍ट किया।

इस अवसर पर समिति के वित्‍त समन्‍वयक, जगदीश चन्‍द्र, वरिष्‍ठ वित्‍त एवं लेखाधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Online Application on Saral Haryana Portal : डीसी ने किया तहसील कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Yoga For Summer : गर्मियों में दिमाग को ठंडा रखेंगे ये 4 योग आसन, मिलेगा आपको गजब का फायदा, ये रहा तरीका

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE