करनाल : शहर में जल भराव की स्थिति को चैक करने खुद फील्ड में निकले निगमायुक्त डा. मनोज कुमार

0
269
MC Dr. Manoj Kumar to check water drainage arrangements
MC Dr. Manoj Kumar to check water drainage arrangements

प्रवीण वालिया, करनाल :

रिमझिम बारिश के बाद शहर में जल-भराव की स्थिति और पानी निकासी के प्रबंधों को चैक करने के लिए निगमायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने इंजीनियरों को साथ लेकर भिन्न-भिन्न भागों का दौरा किया। इस दौरान सभी डिस्पोजल पम्प, बरसाती पानी निकासी के नाले, बूस्टर पम्प, मोटरें व जेनसेट चैक किए गए। एक-दो जगहों पर अत्याधिक पानी के जमा होने से लोड अनियंत्रित होने पर मोटरों को बदलने के निर्देश दिए तथा एक जगह पर जेनरेटर सेट रखवा दिया गया। हांसी रोड क्षेत्र से लाईन पार एरिया में आवागमन के लिए बनाए गए रेलवे अंडरपास में जल भराव का तुरंत समाधान करते हुए जेनसेट और पम्प लगाए गए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने सबसे पहले बरसाती पानी के नालों को चैक किया। बारिश के पानी के साथ मिट्टी के बहाव से भर गए नाले की तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सेक्टर-6 स्थित डिस्पोजल पर जाकर उन्होंने वहां के पानी निकासी के प्रबंधों को देखा, जो ठीक नहीं पाया गया। निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि डिस्पोजल की मोटर को तुरंत दुरूस्त करवाएं, ताकि बरसाती पानी की उचित निकासी हो सके।

मुगल कैनाल पर स्थित डिस्पोजल और उसके नाले को निगमायुक्त ने चैक किया। इसकी भी सफाई करवाने के निर्देश दिए और कहा कि पॉकलेन मशीन से इसकी गाद निकलवाकर अच्छे से सफाई करवाई जाए। इसके पश्चात निगमायुक्त ने सेक्टर-13, 14, माडल टाऊन की मेन ड्रेन, कुंजपुरा रोड से मुगल कैनाल तक बने नाले का निरीक्षण किया। मॉडल टाऊन में बूस्टर पम्प के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अत्याधिक पानी के जमा होने से मोटर खराब पाई गई, उसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए। दौरे में साथ गए इंजीनियरों को निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि बारिश का सीजन शुरू हो गया है, सभी कार्यकारी अभियंता और उनके अधीनस्थ सहायक अभियंता व जेई फील्ड में रहें। सभी डिस्पोजल, नाले और जहां भी जल भराव की स्थिति दिखाई दे, उसका तुरंत समाधान करें। जल भराव से नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के पश्चात निगमायुक्त ने बताया कि तेज बारिश से सडकों, डिस्पोजल व नालों में अत्याधिक पानी जमा होना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। इसके निकलने के लिए कुछ समय लग जाता है। पानी निकासी के नगर निगम की ओर से सभी जगह उपयुक्त इंतजाम किए गए हैं। सीजन में जहां कहीं भी मोटर बदलने, नालों व डिस्पोजल की सफाई की जहां भी जरूरत पड़ेगी, उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अत्याधिक बारिश से जल भराव की स्थिति को लेकर निगम पूरी तरह से सजग और तत्पर है, ऐसे हालात में नागरिक इतमिनान रखें, पानी निकासी के सभी उचित प्रबंध बने रहेंगे। निगमायुक्त के दौरे में अधीक्षण अभिंयता दीपक किंगर, कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, सतीश शर्मा तथा सहायक अभियंता सुनील भल्ला मौजूद रहे।

SHARE