करनाल : डाक्टरों से फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

0
347
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
डाक्टरों से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में डाक्टरों के मोबाइल नंबर व अन्य सूचना उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरप्तार किया है। बता दें कि जिला पुलिस करनाल को लगातार अज्ञात आरोपियों द्वारा लोगों को फोन कॉल कर फिरौती के तौर पर मोटी रकम मांगने व फिरौती ना देने की एवज में जान से मारने की धमकी देने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसी दो वारदातों को सुलझाते हुए सीआईए-2 इंचार्ज निरीक्षक सुरेंद्र सिधू के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम द्वारा तीन आरोपियों जयदेव कुमार, निवासी जिला पटना, राज्य गुजरात व पटेल महेंद्र निवासी जिला महेशआना, राज्य गुजरात व नवनीत सक्सेना निवासी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 42 लाख रूपए की नकदी, एक नकदी गिनने की मशीन व कुछ जाली मोहरें बरामद की गई थीं। आरोपियों से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि इन फिरौती मांगने की वारदातों को अमेरिका में बैठा एक आरोपी दिलेर सिंह निवासी जिला करनाल अंजाम दे रहा था और गिरफ्तार किए गये आरोपियों के माध्यम से इनको कमीशन देकर हवाला के जरिये रूपए मंगवा रहा था।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि एक आरोपी पिंकराज निवासी जिला करनाल जोकि आरोपी दिलेर सिंह का रिश्तेदार व दोस्त भी है, वह डाक्टर राजेश के ओम अस्पताल में काम कर चुका था। उसने ही दोनों डाक्टरों राजेश ओम अस्पताल व संदीप मिनाक्षी अस्पताल के मोबाईल नम्बर आरोपी दिलेर सिंह को दिए थे व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई थी। जिसकी वजह से आरोपी दिलेर द्वारा दोनों डाक्टरों से फिरौती मांगी गई थी और एक अन्य आरोपी दविंदर निवासी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने पूर्व गिरफ्तार आरोपी नवनीत सक्सेना का मोबाइल नम्बर दिलेर सिंह को उपलब्ध करवाया था। दोनों आरोपी दविंदर व पिंकराज सरगना दिलेर सिंह से कमीशन लेकर उसके लिए काम करते थे। जिस पर सीआईए-2 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 जुलाई 2021 को दोनों आरोपियों पिंकराज व दविंदर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा आरोपी दिलेर सिंह को उपरोक्त डाक्टरों के मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाने की बात का खुलासा किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जाएगा।

SHARE