करनाल : किसी कीमत पर कांवडिय़ों को हरिद्वार में नहीं आने दिया जाएगा : सुमित सिहाग

0
428
kanwar-yatra
kanwar-yatra

प्रवीण वालिया, करनाल :  
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए कोविड के दौरान इस वर्ष हरिद्वार से कावड लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 23 जुलाई, 2021 से 6 अगस्त, 2021 तक जारी रहेगा। इस अवधि मे जो व्यक्ति कांवड़ लाने के लिए जिस वाहन का प्रयोग करेगा उसे भी जब्त कर लिया जाएगा और कांवड़ लाने वाले को 14 दिनो के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि एक बैठक हरिद्वार में वहां के जिलाधीश व पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। हरियाणा से हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले संभावित जिले सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर व करनाल के अधिकारियों ने भाग लिया। करनाल से डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर इंद्री के एसडीएम सुमित सिहाग ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि बैठक मे फैसला लिया गया कि इस वर्ष किसी भी कीमत पर कांवडिय़ों को हरिद्वार में नहीं आने दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा। कोरोना मे एक जगह ज्यादा आदमी एकत्रित होने पर पाबंदी है। इस बारे लोगो को जागरूक किया जाएगा। बैठक में कहा गया है कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलो के बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों व मंदिरों के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैठक मे एसपी का प्रतिनिधित्व घरौंडा के डीएसपी जय सिंह ने किया। उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की है कि वह इस बार हरिद्वार से कांवड़ लेने ना जाएं। प्रशासन का सहयोग करें, कोविड के नियमों का पालन करे। यदि कोई व्यक्ति नियमों की अवेहलना करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SHARE