करनाल : गुणी प्रकाश व उसके सहयोगियों के खिलाफ हो अपराधिक मामला दर्ज : रमेश सैनी

0
314
Ramesh Saini
Ramesh Saini

प्रवीण वालिया, करनाल :

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री रमेश सैनी ने कहा है कि भाकियू नेता गुणी प्रकाश बीजेपी का मुखौटा है। गुणी प्रकाश को ठेस पहुंचाने वाले अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे शब्द इस्तेमाल करना उन्हें शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि गुणी प्रकाश ने ऐसा करके गुरनाम चढूनी का नहीं बल्कि 36 बिरादरी का अपमान किया है। किसान की कोई बिरादरी नहीं होती है, वह तो सभी का होता है। सैनी ने कहा कि गुणी प्रकाश ने जो अपशब्द किसान नेता गुरनाम चढूनी के प्रति प्रयोग किए हैं, वह सिख समाज ही नहीं 36 बिरादरी के लिए असहनीय हैं। उन्होंने कहा कि पगड़ी और दाढ़ी सिख समाज ही नहीं 36 विरादरी के लिए गौरव का प्रतीक है। यह हमारी आनबान और शान का प्रतीक है। इस पर हाथ डालने वाले को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी अब सिख समाज के साथ 36 बिरादरी का अपमान करने के लिए मोहरों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है। हरियाणा के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस परम्परा की रक्षा के लिए हमारे गुरुओं ने बलिदान दिया उसी परम्परा का गुणी प्रकाश ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से किसान नेता गुणी प्रकाश तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

SHARE