करनाल : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी काबू

0
232
Arrested
Arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि गत 22 जुलाई को कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव पिंगली में स्थित एक फार्म से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में अज्ञात आरोपी फार्म से लोहे के एंगल व अन्य सामान चोरी करके मौका से फरार हो गए थे। इस संबंध में फार्म के मालिक स्पर्श चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी सेक्टर 32 करनाल के बयान पर धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई।

दौराने तफ्तीश 24 जुलाई को मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों संदीप व दीपक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी अनिल वासी गांव रतनगढ़ जिला करनाल के साथ मिलकर चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में चोरी किए गए सात लोहे के एंगल व एक लोहे का पाइप बरामद किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो मामले व आरोपी दीपक के खिलाफ चोरी का एक मामला जिला करनाल में दर्ज है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया व फरार तीसरे आरोपी अनिल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

SHARE