Karna Stadium Karnal : करप्शन हमारे लिए पाप,किसी भी कीमत पर करप्शन नही किया जाएगा बर्दाश्त:सीएम

0
164
बोले खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अब सरकार देगी मान सम्मान
बोले खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अब सरकार देगी मान सम्मान
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के खिलाड़ियों को किया सम्मानित , 22 खिलाड़ी पहुंचे मंच पर
  • 19वें एशियाई खेलों में पदक विजेताओं व प्रतिभागियों को सीएम ने किया सम्मानित
  • बोले खिलाड़ियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अब सरकार देगी मान सम्मान

Aaj Samaj (आज समाज), Karna Stadium Karnal, करनाल,20 अक्टूबर, इशिका ठाकुर : 
कर्ण स्टेडियम करनाल में शुक्रवार को एक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने एशियन गेम्स 2022 में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष अतिथि के तौर पर करनाल पहुंचना था लेकिन वह किन्हीं कारण से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों को वर्चुअल रूप से उत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

वर्ष 2022 में भारत ने एशियन गेम्स में जहां 107 मेडल हासिल किए वहीं हरियाणा के 30 मेडल थे, जो 44 खिलाड़ियों ने अलग अलग गेम्स में अलग अलग इवेंट में हासिल किए हैं हरियाणा के उन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था जिन्होंने अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया था साथ ही साथ इन खिलाड़ियों को नौकरी का ऑफर भी दिया गया , गोल्ड मेडलिस्ट को 3 करोड़, सिल्वर को 1.5 करोड़, ब्रॉन्ज को 75 लाख रुपए दिए गए।

सीएम मनोहर लाल ने सभी खिलाड़ियों को आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी, हरियाणा के 44 खिलाड़ी जो पदक विजेता थे उनमें से 22 खिलाड़ी पहुंचे जो हॉकी, कब्बड्डी, बॉक्सिंग, रेसलिंग, शूटिंग , तीरंदाजी से संबंध रखते हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल ने अलग अलग शहरों में 10 खेल केंद्रों का उद्घाटन किया, जहां जहां अलग अलग खेल के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे। सीएम मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के परिजनों से भी मुलाकात की।

हरियाणा का किसान, जवान, खिलाड़ी धाकड़ है : सीएम

सीएम मनोहर लाल ने कहा हरियाणा का किसान, जवान, खिलाड़ी धाकड़ है। खिलाड़ी भी ये सम्मान पाकर काफी खुश थे, वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी वीडियो संदेश खिलाड़ियों और हरियाणा के नाम भेजा । हरियाणा के खिलाड़ी हॉकी से लेकर कब्बड्डी, शूटिंग और एथेलटिक्स में छाए रहे। उम्मीद करते हैं ये खिलाड़ी आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत के लिए मेडल लाकर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री l अमित शाह 2 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाओं से जुड़े लाभार्थियों को बुलाया जाएगा।

भ्रष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा : मुख्यमंत्री

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो पूरी तत्परता से काम कर रहा है। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करना पाप है, ऐसा करके हम समाज के साथ भूमिका नहीं निभाते बल्कि अन्याय करते हैं। भ्रष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, एंटी करप्शन ब्यूरो इसी तरह अपना काम करता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट सही दिशा में अपने फैसले दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हम पानी के बारे में कुछ कह ही नहीं रहे हैं, पानी के लिए तो ट्रिब्यूनल बनते हैं, जो फैसला करते हैं कि कितना पानी किसे मिलेगा। ऐसे में पहले नहर बनना जरूरी है। इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने के विषय पर हमने किसानों को जागरूक किया है। लगातार कृषि व अन्य विभाग अपना कार्य कर रहे हैं। पराली में आग लगाने के न्यूनतम केस आ रहे हैं। फोन पर धमकी देने के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपराधी ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जो विदेश से बैठकर धमकी भरी फोन कॉल कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है।

इस मौके परअन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

इस मौके पर विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, खेल विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, जिला उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, खेल विभाग अतिरिक्त निदेशक विवेक पदम, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE