Kanika Mann Kissing Scene: किसिंग सीन से पहले टूटा सब्र, कनिका मान के आंसुओं ने सेट पर मचा दी हलचल

0
143
Kanika Mann Kissing Scene: किसिंग सीन से पहले टूटा सब्र, कनिका मान के आंसुओं ने सेट पर मचा दी हलचल
आज समाज, नई दिल्ली: Kanika Mann Kissing Scene: टीवी और ओटीटी की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कनिका मान ने हाल ही में अपने एक पुराने अनुभव का खुलासा किया, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। अर्जुन बिजलानी के साथ उनकी वेब सीरीज़ ‘रूहानियत’ में फिल्माए गए किसिंग सीन को लेकर उन्होंने 3 साल बाद बड़ा बयान दिया है।

कनिका का इमोशनल खुलासा

एक इंटरव्यू के दौरान कनिका मान ने बताया कि वह इस इंटीमेट सीन को लेकर बेहद नर्वस थीं। सीन शूट करने से ठीक पहले वो इतना घबरा गईं कि रोने लग गईं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि, “इस सीन को रहने देते हैं, नजरअंदाज कर देते हैं।” ये सुनकर अर्जुन बिजलानी हैरान और शर्मिंदा रह गए।

कनिका की हालत देखकर अर्जुन

कनिका की हालत देखकर अर्जुन सेट से बाहर चले गए और क्रू से पूछा – “मैंने कुछ गलत कर दिया क्या?” अर्जुन ने क्रू से कनिका को समझाने को कहा, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि शायद वो ही कनिका को असहज महसूस करा रहे हैं। इस पर कनिका ने बताया कि बाद में उन्होंने अर्जुन से माफी भी मांगी, क्योंकि वो उनके सीनियर हैं।

सीन आया जबरदस्त चर्चा में  

थोड़ी समझाइश और माहौल को सहज बनाने के बाद आखिरकार इस किसिंग सीन को शूट कर लिया गया। रिलीज के बाद यही सीन जबरदस्त चर्चा में आ गया और कनिका-अर्जुन की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। आज भी ये सीन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।

यह भी पढ़ें: किस हैंडसम पर आया Sara Ali Khan का दिल? वायरल वीडियो ने मचाया तहलका