जेजेपी को खड़ा करने में कैथल का अहम योगदान: दिग्विजय चौटाला

0
261
Kaithal's important contribution in building JJP: Digvijay Chautala

मनोज वर्मा, कैथल:

प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जन सम्मान रैली का देने आए थे न्यौता

दिग्विजय चौटाला जन सम्मान रैली का कार्यकत्ताओं को न्यौता देने के लिए कैथल पहुंचे

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला आज 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जन सम्मान रैली का कार्यकत्ताओं को न्यौता देने के लिए कैथल पहुंचे। कैथल के हिन्दू कन्या विद्यालय में अनिल चौधरी ने बहुत से साथियों सहित दिग्विजय चौटाला का गर्मं जोशी व फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी हर कार्यकर्त्ता की पार्टी है। जेजेपी पार्टी आप जैसे कार्यकर्ताओं की बदौलत आगे बढ़ रही है। जननायक जनता पार्टी स्वर्गीय देवीलाल चौटाला के विचारों और नीतियों को लेकर कार्य कर रही है।

दिग्विजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा कि 9 दिसंबर को भिवानी के मेला ग्राऊंड में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि जेजेपी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विपक्ष बौखलाहट में है। कैथल जिला प्रभारी देवेंद्र कादियान ने कहा कि पार्टी ने उनकी जो ड्यूटी लगाई है, उसे बखूबी निभाएंगे। जिले के सभी हलकों से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व युवा भिवानी रैली में पहुंचेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

जो ब्लॉक कैथल को दिया गया है, उससे भी ज्यादा पहुंचेंगे। बैठक को विधायक ईश्वर सिंह, पार्टी जिला प्रधान धूप सिंह माजरा, रणधीर चेयरमैन, प्रोफेसर रणधीर, पूर्व विधायक सतविंदर राणा, बलवान कोटड़ा, जगदीश दुब्बल, अवतार चीका, चंदरभान दयोरा, पाला राम सैनी, मांगे राम ढुल व राजू पाई के साथ-साथ बहुत से पदाधिकारिओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश टीवी पैनेलिस्ट हरदीप पाड़ला, शुभम गुप्ता, रोशन ढांडा, अनिल ढुल, रतन चंदाना, सुरेश राणा, रीना खेड़ी, बलजीत मोर, वीरेंदर ढांढा , संदीपा क्योडक़, कृष्ण बाजीगर, सोनू शर्मा, लखविंदर जखोली, चांदनी मालिक, सूबे सिंह कुराड़, जगतार माजरी आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बुढापा पेंशन हर हाल में करेंगे 5100 रुपये

दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जेजेपी और भाजपा गठबंधन सरकार प्रदेश को आगे ले जाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हम बुढापा पैंशन हर हाल में 5100 रूपए करेंगे। चाहे हमें इसके लिए जितना मर्जी संघर्ष करना पडे।

ये भी पढ़े: सांस्कृतिक कार्यक्रम व दीपोत्सव के साथ जिला स्तरीय गीता महोत्सव का समापन

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE