Kaithal News : 278 वें दिन भी जारी रहा जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना प्रदर्शन

0
185
धरने में भाग लेते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के सदस्य
धरने में भाग लेते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के सदस्य

Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal News,मनोज वर्मा,कैथल :  जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा आज 278 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता एस सी बी सी एकता मंच के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मपाल रति ने की। रति ने कहा कि सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर रद्द करें, नहीं तो एस सी बी सी एकता मंच कैथल आने वाले चुनावों में भाजपा का दलित विरोधी चेहरा जनता के सामने रखेगा। हरियाणा चमा महासभा जिला कैथल के जिला प्रधान राजपाल ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति को लागू करके संवैधानिक शिक्षा व्यवस्था को तहस नहस करना चाहती है। इसको अनुसूचित जाति और जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के साथ साथ देश की आम जनता सहन नहीं करेगी।

सरकार चिराग योजना को तुरंत वापिस ले। बलबीर सिंह ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच सभी तबकों को इक_ा करके जन शिक्षा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में हम उनके साथ है। यह लड़ाई निश्चित रूप से जन शिक्षा अधिकार मंच जीत कर ही रहेगा। आज के पड़ाव पर महेंद्र सिंह, बलवंत सिंह जाटान, रामशरण राविश, कलीराम प्यौदा, पाला राम, वीरभान हाबड़ी,आभेराम कसान, हजूर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Party leader Sushil Gupta : हरियाणा में आम आदमी पार्टी बीजेपी का साइकिल भी छीन लेगी : सुशील गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE