Jind News: डाक मुहर में अंकित हुआ जुलाना का जफरगढ़ किला

0
187
डाक मुहर में अंकित हुआ जुलाना का जफरगढ़ किला
डाक मुहर में अंकित हुआ जुलाना का जफरगढ़ किला

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा में डाक विभाग ने जुलाना के जफरगढ़ किले को मुहर में अंकित किया। दशकों से गायब रही पीपीसी मुहर राज्य में पहली बार जारी की गई। हरियाणा के जफरगढ़ पोस्ट आॅफिस में आज शुक्रवार 26 जुलाई से इसे जारी किया गया। बता दें कि ऐसी डाक मुहर को परमानेंट पिक्टोरियल कैंसलेशन नाम दिया जाता है। इसमें स्थान विशेष का नाम, पिन कोड और तारीख के अलावा एक चित्र भी अंकित होता है। यह चित्र किसी भी जगह की खास पहचान या महत्व से संबंधित होता है। राज्य में आज तक ऐसी एक भी चित्रयुक्त डाक मुहर नहीं बनी, जिसमें प्रदेश के पर्यटन या राजकीय महत्व और विशेषता का उल्लेख हो, लेकिन जींद की तहसील जुलाना के जफरगढ़ किला के डाकखाने की मुहर पर उस गांव की पहचान जफरगढ़ का किला अंकित किया गया है। आज जफरगढ़ के डाकखाने ने अपना एक इतिहास रच दिया है।

कैसे मिली इस मुहर को अनुमति

राज्य का पहला पीपीसी जारी करवाने वाले सिद्धार्थ सहराय कहते हैं कि इस डाक मुहर ने अपना सफर लगभग 1 साल में तय किया है। इसका डिजाइन तैयार करने के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए इसे हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक अमित खत्री के पास भेजा गया था। यहां से डिजाइन को सहमति मिलने के बाद जुलाना में पंचायत की बैठक से जनसमर्थन लिया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत किला जफरगढ़ और विधायक जुलाना का अनुशंसा पत्र व जनसमर्थन की कॉपी सहित प्रारूप मीरा शेरिंग, वर्तमान चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अंबाला को भेजा गया। वहां से जवाब न आने पर डाक भवन, नई दिल्ली में वर्तमान संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को फरवरी 2024 में चिट्ठी लिखी गई। हरियाणा के सभी जिले में फिलेटली का डाटा बताते हुए संचार मंत्री को अवगत कराया। साथ ही पीपीसी की जरूरत पर जोर देते हुए इसे जारी करने का निवेदन किया गया।