PALWAL NEWS : पिछड़ चुके पलवल का स्वरूप लौटाना हम सब की जिम्मेवारी : करण दलाल

0
141
पत्रकार वार्ता को संबो​धित करते हुए करन सिंह दलाल । आज समाज
पलवल न्यूज (आज समाज) भगत सिंह तेवतिया : पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि  5 अगस्त को पलवल शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और चौधरी उदयभान प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस दौरान करन दलाल ने कहा की इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कांग्रेसी सांसद व विधायकों के अलावा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में दलाल ने भाजपा और स्थानीय नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री करन दलाल ने कहा की भाजपा के शासन में हर वर्ग त्रस्त है दस साल में इस सरकार ने देश और प्रदेश का बेड़ा गर्क करके रख दिया हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है, महंगाई चरम सीमा पर पलवल शहर के हालात बद से बदतर हैं। कांग्रेस राज में पलवल जिला बना हमने जिले जैसी सुविधा जिले में मुहिया कराई लेकिन भाजपा सरकार ने दस साल में हमारे किए कार्यों पर पानी फेरा और जिले के लोगों के साथ धोखा किया।
उन्होंने कहा आज दस मिनट की बारिश में शहर में निकलने की जगह नहीं मिलती पूरा शहर तालाब बन जाता है, सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों की खुली लूट चल रही है मरीज इलाज के लिए जाते है वहां डॉक्टर बाहर से दवाई लिख देते है। पुलिस अलग मनमानी कर रही है अपराध बढ़ रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं गरीब शरीफ दबा जा रहा है।
दलाल ने यह भी कहा की यहां के स्थानीय भाजपा नेता विकास का दावा करते है लेकिन विकास नजर नहीं आ रहा जो पलवल की पहचान थी उसको खत्म करने का काम यहां के भाजपा नेताओं ने किया है।
हालांकि दलाल ने यह भी की हमें पलवल विधानसभा क्षेत्र से लोगों ने वोट वोट कम दी है। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर करण दलाल ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर करना है।