आईबी पीजी महाविद्यालय में जॉब ओरिएंटेड इंटरनेशनल कोर्स स्टार्ट

0
236
Job Oriented International Course Started in IB PG College

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

आईबी पीजी महाविद्यालय पानीपत का परैप एन गेन इंटरनेशनल कंपनी के साथ टाई-अप हुआ है जिसमें आईबी पीजी महाविद्यालय जॉब ओरिएंटेड इंटरनेशनल कोर्स करवाने जा रहा है जो आगे चलकर विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जॉब में मदद करेगा, जिसके द्वारा विद्यार्थियों को देश व विदेश में नौकरी प्राप्त करने का अच्छा अवसर मिलेगा। इसका श्रेय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजू को जाता है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस टायप में बहुत सी कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, सर्टिफाइड प्रोफेशनल, ऑटोडेस्क, आईसी 3, डिजिटल लिटरेसी, आईटी टेक्नोलॉजी, यूनिटी एप डेवलपमेंट, टैली, क्विक बुक और टैक्सास है जो कि विद्यार्थियों को एडोब फोटोशॉप, ऑटोकैड, एडोब प्रीमियर एनीमेशन, इंटीरियर डिजाइन, ड्रीमविवर आदि 40 से भी अधिक कोर्स करवाएंगी और सर्टिफिकेट प्रदान करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेशनल कंपनी के साथ टायप होना हमारे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिससे वे आगे आने वाले समय में देश विदेश में भी अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :  ईबीपीजी को लेकर कार्तिक शर्मा मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

ये भी पढ़ें : SIIMA Awards 2022 : अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर और पूजा हेगड़े को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE