जींद में बोले राकेश टिकैत- युवा साथ नहीं देते तो नहीं जीतते किसान

0
224
Youth's Support Won the Farmers
Youth's Support Won the Farmers

आज समाज डिजिटल, Jind News:
गुलकनी गांव में नौगामा खाप ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले जिले के किसानों को श्रद्धांजलि दी। इसके लिए गांव के बस अड्डे पर स्मारक बनाया और शहीद किसानों को इसका लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि के तौर पर किसान नेता राकेश टिकैत और रतन मान ने शिरकत की। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी कार्यक्रम में पहुंचे।

किसान आंदोलन में हरियाणा और खापों का योगदान

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन में हरियाणा और खापों का योगदान रहा है। उन्हीं की बदौलत किसानों की जीत हुई। हरियाणा के युवा क्रांतिकारी हैं और लोगों ने शांतिपूर्वक आंदोलन करना सीख गए हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि आप जो चंदा एकत्रित करते हैं। इसके लिए गांव में एक कमेटी बनाएं। बाहरी आदमी को चंदा न दें। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए गांवों में कमेटियां बनाई जाएं। अपनी खापों को और भी मजबूत करें।

किसान आंदोलन एक वैचारिक आंदोलन

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान पंजाब के लोगों की ओर से और गुरुद्वारा प्रबंधनों ने जो व्यवस्था की, वह काबिले तारीफ थी। इसके चलते किसान लंबा आंदोलन चला पाए। इस आंदोलन में तीन पीढ़ियां एक साथ रहीं। यह आंदोलन एक वैचारिक आंदोलन था और इस आंदोलन में सोशल मीडिया का भी अहम आंदोलन रहा, जिसने इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचा दिया। पूरे देश से भिन्न-भिन्न राज्यों से लोगों ने इसमें भागीदारी की।

शहीद किसानों के नाम पर रखेंगे सड़क, स्कूल का नाम

युवा किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हमें इन किसानों से प्रेरणा लेने की जरूरत है, इन्होंने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानियां दी हैं। इस सरकार द्वारा आरएसएस के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर सड़कों और स्कूलों के नाम रखे जा रहे हैं। उनकी मांग है कि अगर किसी स्कूल, इमारत या सड़क का नाम रखना है तो किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के नाम पर रखा जाए।

उन्होंने बंगलूरू में राकेश टिकैत के ऊपर हुए हमले पर कहा कि यह हमला केवल उन पर नहीं पूरे किसान समाज पर हुआ है। इसके लिए वह कोई भी कुबार्नी देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या निंदनीय है। उन्होंने किसान आंदोलन में बहुत सहयोग दिया था।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE