Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

0
201
One person killed in attack with sticks and rods, three people injured
परिजनों से बातचीत करते हुए डीएसपी अमित भाटिया।

(Jind News) जींद। गांव धरौदी मे रंजिश के चलते बीती देर शाम हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या कर दी। जबकि तीन लोग घायल हो गए। परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे ओर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बाद में डीएसपी द्वारा आरोपितों की गिरफ्तार की आश्वासन देने पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए। विवाद आरोपितों द्वारा मृतक पक्ष की महिला से अश्लील हरकत करने से जुडा है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर आठ अन्य पर दर्ज किया हत्या का मामला

गांव धरौदी निवासी दर्शन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर शाम उसका पिता खजान सिंह व परिवार के कुछ सदस्य अपने मकान के बाहर बैठे थे। उसी दौरान गांव का ही सुरेश, रवि, गांव सुलतानपुर निवासी राजेश समेत आठ अन्य वहां पर आए और लाठियों, डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उसके पिता खजान सिंह, परिवार विशाल, सलिंद्रो तथा विवेक को गंभीर चोट आई। बचाव में शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपित धमकी देत हुए फरार हो गए। परिजनों ने गांव सुलतानपुर निवासी राजेश को पकड़ लिया। परिजनों ने  खजान सिंह (65) समेत चारों घायल को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सको ने खजान सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। विवाद के पीछे कारण मृतक खजान सिंह परिवार की महिला के साथ आरोपित सुरेश तथा रवि द्वारा अश£ील हरकत करना बताया गया है।

गिरफ्तारी पर अड़े परिजन तो पुलिस के छुटे पसीने, डीएसपी के आश्वासन पर माने

जिसकी शिकायत पीडि़ता ने सदर थाना नरवाना में दी हुई थी। जिसके चलते आरोपित मृतक परिवार से रंजिश रखे हुए है। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे दर्शन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने गांव के ही सुरेश, रवि तथा गांव सुलतानपुर निवासी राजेश को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर किया है।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला