- नगर परिषद की सीमा बढ़ाने का दें प्रपोजल
- शहर के अंदर पेयजल पाइप डलते ही सड़कों को करें तुरंत दुरूस्त
(Jind News) जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. मिड्ढा ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी हलका के सर्वागिंण विकास हेतू ऐसी परियोजनाओं का प्लान तैयार करें, जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 2041 का मास्टर प्लान तैयार किया जाए ताकि उसी अनुरूप परियोजनाएं बनाई जा सकें। रानी तालाब का सौंदर्यकरण करवाना सुनिश्चित करें।
पेयजल व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत पाइप डालने का कार्य चल रहा
इसके साथ-साथ नगर परिषद की सीमा बढ़ाने का प्रपोजल देकर इस दिशा में कार्य शुरू किया जाए। शहर के अंदर पेयजल व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत पाइप डालने का कार्य चल रहा है। जिन स्थानों पर पाइप लाइन डल जाए तो संबंधित विभाग वहां की सड़कों को तुरंत दुरूस्त करवाएं ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में विकासात्मक परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जींद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आगमन होगा। सभी विभाग हलके की बेहतरी के लिए क्या-क्या परियोजनाएं बन सकती हैं, उन सबका विस्तृत ब्यौरा तथा फिजिबिलिटी तैयार करके दें ताकि अधिक से अधिक मांगें क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्यमंत्री से मंजूर करवाई जा सके। उन्होंने बिंदूवार सभी विभागों से विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जितने भी पेंडिंग कार्य हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए
उन्होंने कहा कि जितने भी पेंडिंग कार्य हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। शहर की नई एप्रूव्ड कॉलोनियों में सीवरेज डालने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। पुराना बस अड्डा पर नई परियोजना तैयार की जाए, जिससे इस जगह का सही इस्तेमाल हो सके। नागरिक अस्पताल में ट्रॉमा सैंटर और पैरामैडिकल कॉलेज बनाने का उपयुक्त स्थान है, इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जाए ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना को अमलीजामा पहनाया जा सके।
ऑटो मार्केट स्थापित करने के लिए जगह चिहिन्त की जाए और शहर में स्मार्ट बाजार बनाया जाएगा, इसके लिए अधिकारी कार्य करना शुरू करें। रोहतक, नरवाना, कैथल रोड पर स्वागत द्वारों का निर्माण हो ताकि शहर में आने वाले व्यक्तियों को शहर की सुन्दरता नजर आए। गर्मी का सीजन है देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ सभी पुरानी तारों को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। हलके के जितने भी स्कूल अपग्रेड होने के नियमों को पूरा करते हैं, उनकी सूची भिजवाएं ताकि इस दिशा में कार्य किया जा सके।
कृषि सदन की भूमि पर ऑडिटोरियम और नए भवन को बनाने की संभावना को तलाशते हुए प्रपोजल तैयार किया जाए। इस अवसर पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी गुलजार मलिक, जिला परिषद सीईओ अनिल दून, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, आरटीए गिरीश, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : केनरा बैंक शाखा में लगी आग, नही हुआ बडा नुकसान