- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड कर 800 रुपए में प्रतिबंधित MTP किट बेचते पकड़ा था
(Jind News) जींद। सफीदों में एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बेचते पकड़े गए मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर स्टोर को सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को बिना अनुमति के 800 रुपए में प्रतिबंधित दवा एमटीपी किट बेचते पकड़ा था।
शनिवार शाम को सफीदों के बाजार में ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर गीता गोयल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुनील व डॉ. प्रीति की संयुक्त टीम ने एक डिकॉय (फर्जी ग्राहक) बनाकर सफीदों के शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा था। डिकॉय ने स्टोर पर जाकर MTP किट मांगी तो स्टोर संचालक बोधराज ने 800 रुपए में किट देने की बात कही और इसके लिए किसी तरह की डॉक्टर की स्लिप या परामर्श की गई पर्ची नहीं मांगी।
MTP किट खरीदने या बेचने का बिल व लाइसेंस समेत दूसरे दस्तावेज मांगे तो स्टोर संचालक दिखाने में असमर्थ रहा
डिकॉय ने 800 रुपए दिए और MTP किट ले ली, इसके बाद टीम को इशारा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर MTP किट और स्टोर संचालक से 800 रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद MTP किट खरीदने या बेचने का बिल व लाइसेंस समेत दूसरे दस्तावेज मांगे तो स्टोर संचालक दिखाने में असमर्थ रहा।
इसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और संचालक बोधराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की सिफारिश की। इस पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज के खिलाफ एमटीपी अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price : क्या पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होगा बदलाव , जाने पूर्ण जानकारी