Jannayak Janta Party : जजपा की एस सी प्रकोष्ट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

0
150
बैठक में भाग लेते हुए जजपा के पदाधिकारी व अन्य
बैठक में भाग लेते हुए जजपा के पदाधिकारी व अन्य

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janta Party, मनोज वर्मा,कैथल: जननायक जनता पार्टी की एससी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्यअतिथि एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक प्रदेश प्रभारी प्रीतम कोलेखा व जजपा जिला अध्यक्ष रणदीप कौल पहुंचे ।

बैठक की अध्यक्षता एससी सैल के जिला अध्यक्ष कृष्ण बाजीगर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य एससी सेल के संगठन को मजबूती के लिए चर्चा करना था। बैठक को संबोधित करते हुए जजपा एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश खटक ने कहा कि एससी वर्ग को जो मान-सम्मान देवीलाल परिवार ने दिया है, उसके मुकाबले किसी भी राजनीतिक दल ने एससी वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल के दिखाई राह पर चलते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी एससी वर्ग के हित में कार्य कर रहे हैं।

प्रदेश प्रभारी प्रीतम कोलेखा ने संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बलबूते पर ही संगठन को कम समय में अधिक मजबूती मिल सकती है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों और उनके द्वारा सरकार में किए गए आमजन के हित के कार्यों को हर घर में हर व्यक्ति को बताएं। इससे संगठन में लोग जुड़ेंगे और जजपा के साथ मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों में भागीदार बनेंगे। जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि हर गांव व शहर के वार्ड में सामूहिक कार्यों को अधिक से अधिक करवाएं, ताकि हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कर्मचारी सेल प्रभारी धूप सिंह माजरा, रोशन ढांडा, एससी सेल जिला अध्यक्ष कृष्ण बाजीगर ,बलवान कोटड़ा,चंदरभान दयोरा,अनिल चौधरी ,बलविंदर जसवंती, चरण सिंह, नरेश दलाल, सुरेंद्र बाल्मीकि,हरपाल,बिट्टू शर्मा, रामभज जांगड़ा,विक्रम म्योली , दीपक निर्मल, सोनू शर्मा, नरेश खानपुर, पाला राम,देशराज चौहान, सतपाल बाल्मीकि, सोहनपाल कठवाड़ , राजेश कुमार, मनोज मलिक,सतबीर कौर, हरिकेश पाई, सुरेश बाल्मीकि,कर्मवीर नंबरदार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Meri Fasal-Mera Byora Portal : फसलों को कीटों के नुकसान से बचाने के लिए ट्रैप का प्रयोग करें किसान : डा. प्रेम कुमार

यह भी पढ़ें : Weather Update : उत्तर भारत में भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने बनाई स्पेशल हेल्‍प डेस्‍क

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE