पीआरआई सदस्यों को दी जल संरक्षण व पेयजल गुणवत्ता की जानकारी

0
181
Jal Jeevan Mission
Jal Jeevan Mission

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

ग्राम जल एवं सीवरेज समिति पेयजल व्यवस्था के रखरखाव, जल संरक्षण व पेयजल के समान वितरण में अहम भूमिका रहेगी।

यह जानकारी विकास एवं पंचायत विभाग एवं ग्रामीण विकास संस्थान हरियाणा के तत्वाधान में नारनौल के पंचायत भवन में नव चयनित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, जिला पार्षद चेयरमैन, पंचायत समिति चेयरमैन व ग्राम पंचायत सरपंचों के लिए आयोजित तीन दिवसीय फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच के दूसरे दिन आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने उपस्थित पीआरआई सदस्यों को दी।

पेयजल के समान वितरण में भागीदारी निभाएगी ग्राम जल एवं सीवरेज समिति : मंगतुराम सरसवा

इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में बनने वाली ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के उद्दश्यों व कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल प्रदान करने का कार्य जो सरकार द्वारा किया जा रहा है। जल संरक्षण व पेयजल के समान वितरण और पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी अब ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व जन समुदाय के भागीदारी से ही संभव है। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को भी नया पेयजल कनेक्शन प्रदान करने व कनेक्शन को काटने का अधिकार प्राप्त है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुनर्गठन होना है। जिसका अध्यक्ष ग्राम सरपंच, संयोजक ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक जन स्वास्थ्य विभाग का जेई व पंचायती राज का जेई भी शामिल होगा।

इसके अलावा 3 पंच के साथ-साथ नलकूप चालक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा वर्कर, ग्राम चौकीदार, युवा मंडल के सदस्य, सेवानिवृत कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह सदस्य, महिला मंडल प्रदान आदि को शामिल किया जा सकता है। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में कुल 16 सदस्य होंगे जिनमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। यह समिति गांव में पेयजल के समान वितरण, पानी का शुल्क निर्धारण व एकत्रित करना, पेयजल की जीवाणु व रसायन जांच करवाना, नया कनेक्शन देना, पेयजल का रखरखाव व संचालन करना, पानी की बर्बादी को रोकने का कार्य करना, पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना, पेयजल संबंधित आय व वित्त की देखभाल करना व पेयजल व्यवस्था में सुधार करना, संबंधित विभाग के साथ तालमेल कर आवश्यक योजना बनाना आदि कार्य करेगी ताकि हर नागरिक को जल जीवन मिशन के मापदंड के अनुसार 55 लीटर प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति पेयजल मिल सके।

इस मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर पीओ रमेश कुमार, शमशेर सिंह, प्रशिक्षक रामबीर यादव, खंड कृषि अधिकारी अनिल बूरा, बीआरसी अनिता, बीआरसी मोहित कुमार, अंकुर, जिला पार्षद देवेन्द्र खातोद, सरपंच पंकज खेड़ी, सरपंच राहुल, सरपंच पूनम सहित जिला परिषद चेयरमैन, पंचायत समिति चेयरमैन आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें –हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन

यह भी पढ़ें –वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ ने निभाई अहम भूमिका

यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर डॉ. अभय सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE