Jaipur News राजस्थान में एक सप्ताह तक चलेगा तेज बारिश का दौर

0
37
Jaipur News Heavy rains will continue in Rajasthan for a week
Jaipur News Heavy rains will continue in Rajasthan for a week

जयपुर। मध्य प्रदेश के ऊपर एक अत्यंत कम गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर चलेगा। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण पूर्व और पश्चिम राजस्थान में देखने को मिलेगा। कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में इसके प्रभाव से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

दक्षिण पूर्व और पश्चिम राजस्थान में रहेगा ज्यादा जोर, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर एक अत्यंत कम गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस तंत्र का राज्य में सर्वाधिक प्रभाव 5 अगस्त को रहेगा। इससे प्रदेश के अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त 5-6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। शनिवार को राज्य में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा हुई। इसके अलावा जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर व अजमेर जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अराई अजमेर में 102 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के  गुड़ामालानी बाड़मेर में 89 मिमी बारिश दर्ज की गई।

झालावाड़ और शाहपुरा में भारी बारिश

रविवार को झालावाड़ और शाहपुरा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के रायपुर में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बकानी में 94, गंगधार में 63, पीरवा में 57, झालरापाटन में 54, शाहपुरा के जहाजपुर में 98 और कछोला में 88, टोंक के देवली में 57, प्रतापगढ़ में 59 और बूंदी के हिंडौली में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जयपुर में बादलों के बीच से खिली धूप, बढ़ा पारा

जयपुर में रविवार को दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बादलों के बीच से धूप की आंख मिचौली देखने को मिली। इससे जयपुर के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर में आगामी दिनों में भी बारिश का दौर चलता रहेगा। आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी।