Jaipur News ड्राइवर को आई झपकी ट्रक में जा घुसी कार, चार की मौत

0
47
Jaipur News Driver dozed off, car rammed into truck, four killed

जयपुर। सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके में रविवार को एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए। वहीं बीकानरे के सेरुणा थाना इलाके में रविवार तड़के जीप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर हादसा, छह अन्य घायल, मृतक एक ही परिवार के

पुलिस के मुताबिक सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों मृतकों के शवों को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है। घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बद्री विशाल से रतलाम लौट रहे थे

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विक्रमगढ़ आलोट निवासी एक ही परिवार के लोग पहले बद्री विशाल गए थे, जहां से परिवार के सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सूरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सुबह कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। पुलिस का मानना है कि कार चालक को झपकी आ गई होगी, जिसके चलते कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भयानक हादसे में कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है। एक्सप्रेस हाइवे की एंबुलेंस के जरिए पुलिस ने मृतकों के शवों को मुर्दाघर और घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। मृतकों में एक ही परिवार के राजन, मोनिका, रेखा और धापु प्रजापत शामिल है।

ओवर टेक करना महंगा पड़ा

उधर, बीकानेर के सेरुणा थाना इलाके में भी रविवार तड़के सड़क हादसा हुआ, जिसमें जीप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पर सेरुणा थानाधिकारी पवन कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाइवे से हटवाया। थानाधिकारी पवन ने बताय कि जीप श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से झंझेऊ गांव जा रही थी। उसी दौरान एक बस को ओवर टेक करने के प्रयास में जीप सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर में जीप चकनाचूर हो गई। वाहनों के आपस में टकराने से जोरदार आवाज हुई। पुलिस ने जीप में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला। इस बीच हाइवे पेट्रोलिंग टीम व लखासर टोल टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान उत्तम सिंह और मूल सिंह के रूम में की है।