जैन समाज ने मनाया संवत्सरी महापर्व

0
347
Jain Society Celebrated Samvatsari Mahaparva
Jain Society Celebrated Samvatsari Mahaparva

आज समाज डिजिटल, नवांशहर :
स्थानीय जैन स्थानक बंगा में संघ सेतु मधुर भाषिनी स्थानक प्रेरिका महासाध्वी श्री श्रुति जी म. ठाणे-5 जी के पावन सानिध्य में जैन धर्म के महान 8 दिवसीय पर्युषण पर्व व संवत्सरी महापर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया ।

जैन समाज क्षमापणा पर्व के रूप में मनाता है संवत्सरी पर्व

Jain Society Celebrated Samvatsari Mahaparva
Jain Society Celebrated Samvatsari Mahaparva

बंगा जैन समाज द्वारा 8 दिन णमोकार महामंत्र का अखण्ड जाप 24 घंटे हुआ l धर्म सभा का आगाज़ महाराज श्री ने अपने मुखारविंद से जैन शास्त्र के वाचन से किया l उन्होंने कहा क़ी पूरे विश्व में जैन समाज संवत्सरी पर्व क्षमापणा दिवस के रूप में मनाता है l भगवान महावीर ने कहा क़ी क्षमा विरस भूषणम् अर्थात् क्षमा वीरों का आभूषण है l धर्म सभा का आगाज़ णमोकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ l सभा को सम्भोदित करते हुए सभा के सेक्रेटरी युवा श्रेष्ठी रोहित जैन ने कहा क़ी 8 दिन जैन समुदाय जप तप त्याग तपस्या के रूप में संवत्सरी पर्व मनाता है l इस दिन सब एक दूसरे से जाने अनजाने से हुई भूलों क़ी एक दूसरे के प्रति क्षमा मांगते हैं l जैन स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृत व धार्मिक कार्यक्रम पेश किए गए l

अहिंसा परमो धर्म एवं जिओ और जिओ क़ी राह

चन्दन बाला महिला एवं तरुणी मण्डल द्वारा गजसुकमल मुनि क़ी जीवनी पार आधारित नाटिका पेश क़ी गई l सारा हॉल भगवान महावीर जी के जयगोषों से घूंज रहा था l अनुजा जैन सरिता जैन तरुणी मण्डल प्रधान राधिका जैन सेक्रेटरी यशिका जैन ने सभा में भजन रखे l स्कूल के बच्चों द्वारा भगवान महावीर व चन्दकौशिक सांप पर आधारित नाटिका सभा में रखी l सभा द्वारा तपस्वी भाई बहनों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया lबच्चों द्वारा भी हम सब एक हैं पर अदरित शिक्षा देते हुए नाटिका पेश क़ी गई l क्षमापना पर्व के उपलक्ष में सभी ने क्षमा मांग कर आत्म कल्याण किया और कहा क़ी जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतो पर चलता है l अहिंसा परमो धर्म एवं जिओ और जिओ क़ी राह पर चलना सिखाता है l

इस शुभ अवसर पर ये गणमान्य उपस्थित रहे

इस शुभ अवसर पर सभा के संरक्षक एडवोकेट जे डी जैन सभा प्रधान एस एल जैन सेक्रेटरी रोहित जैन केशियर जगदीश जैन अश्वनी जैन राकेश जैन संजीव जैन उमेश जैन अनील जैन राहुल जैन स्कूल प्रधान कमल जैन मैनेजर संजीव जैन अर्पन जैन रविंदर जैन शाम लाल जैन, संजीव जैन किरण जैन वेरागन कल्याणी और पलवी महिला मण्डल प्रधान चन्दन माला जैन निशि जैन मीनू जैन नमन जैन यशिका जैन तानिआ जैन मनोज जैन दक्षा जैन लोकेश जैन अरविन्द सरिता जैन स्कूल प्रिंसिपल मंजू बाला गुरप्रीत कौर, काजल किरण आदि गणमान्य उपस्थित रहे l

ये भी पढ़ें : पर्युषण पर्व के अंतिम दिन संवत्सरी पर्व पर जैन तेरापंथ भवन में हुए अनेक कार्यक्रम

 

SHARE