Pahalgam Terror Attack Updates, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक सदानंद दाते (Sadanand Date) आज पहलगाम पहुंचे हैं। बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। मृतकों में 25 भारतीय नागरिक व एक नेपाली था।
टीआरएफ ने ली है पहलगाम हमले की जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिनिधि, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। मामले की एनआईए जांच कर रही है। केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से पिछले सप्ताह रविवार को पहलगाम हमले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। इससे पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के आतंकवाद और कट्टरपंथ विरोधी (सीटीसीआर) प्रभाग से जारी आदेश के बाद शनिवार को देर रात औपचारिक रूप से एक नई एफआईआर दर्ज की।
खुफिया एजेंसियों के रडार पर 14 स्थानीय आतंकी
एनआईए की टीम से घटनास्थल का गहन मूल्यांकन करने, फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने और नरसंहार के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में मदद करने की उम्मीद है। एनआईए ने ऐसे समय में मामले को अपने हाथ में लिया है जब खुफिया एजेंसियां केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची तैयार कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, 20 से 40 वर्ष की आयु के ये लोग पाकिस्तान से विदेशी आतंकियों को रसद और जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान करके सक्रिय रूप से उनकी मदद कर रहे हैं।
हिजबुल, लश्कर और जैश से जुड़े हैं आतंकी
पहचाने गए गुर्गों के पाकिस्तान समर्थित तीन प्रमुख आतंकी संगठनों-हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने की खबर है। इनमें से तीन हिजबुल मुजाहिदीन से, आठ एलईटी से और तीन जेईएम से जुड़े हैं।
सूची में शामिल 14 लोगों के नाम
सूत्रों के अनुसार देश के दुश्मन इन 14 लोगों के नाम आदिल रहमान डेन्टू (21), आसिफ अहमद शेख (28), अहसान अहमद शेख (23), हारिस नजीर (20), आमिर नजीर वानी (20), यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे (24), नसीर अहमद वानी (21), शाहिद अहमद कुटे (27), आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी (39), हारून रशीद गनई (32) और जाकिर अहमद गनी (29) हैं।