ITI On The Spot Admission Till 25th August : राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ऑन दी स्पॉट एडमिशन 25 अगस्त तक : उपायुक्त

0
193

Aaj Samaj (आज समाज), ITI On The Spot Admission Till 25th August,पानीपत :  उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सभी राजकीय तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति ‘ऑन दी स्पॉट एडमिशन’ 25 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन संस्थान स्तर पर किया जाएगा। इसके साथ ही नए आवेदन भी दाखिला पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यडब्ल्युडॉटएडमिशनडॉटआईटीआईहरियणाडॉटजीओवीडॉटइन इसी अवधि के दौरान भेजे जा सकते हैं।

 

कोई आरक्षण लागू नहीं होगा

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिले के लिए संस्थान में दोपहर 12 बजे तक अपना मेरिट कार्ड व मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने हेतु संस्थान में स्वयं उपस्थित होंगे। जिला नोडल अधिकारी एवं आईटीआई प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि मैरिट कार्ड दाखिला पोर्टल डब्ल्युडब्ल्यडब्ल्यडॉटएडमिशनडॉटआईटीआईहरियणाडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड किया जा सकता है तथा संस्थान वाइज रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है। सत्र 2023-24 के दाखिले की विवरण पत्रिका में वर्णित अन्य नियम व शर्तें यथावत लागू रहेंगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Dera Sacha Sauda Kaithal : डेरा सच्चा सौदा कैथल ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 15 दिनों से लापता बुजुर्ग को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE